पेचिदा प्रक्रिया के चलते किसानों को गेहूं की पेमेंट समय पर नहीं मिल पा रही है। जिससे किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले की अनाज मंडी व पचेजर सेंटर से अभी तक एक लाख 53 हजार 110 मीट्रिक टन गेहूं व एक लाख 14 हजार 45 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है लेकिन पेमेंट 25 अप्रैल तक खरीदी गई गेहूं की भी अभी तक किसानों के खातों में नहीं पहुंची है। इससे आढ़तियों व किसानों में रोष बना हुआ है। 20 अप्रैल को गेहूं की सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिले में अनाज मंडी व परचेजर सेंटर समेत 36 केंद्रों पर खरीद हो रही है। 20 अप्रैल से 8 मई तक किसानों को एक रुपये की भी पेमेंट नहीं हो पाई थी। 9 मई से गेहूं खरीद की पेमेंट किसानों के खातों में पहुंचना शुरू हुई थी। 25 अप्रैल तक खरीदे गए गेहूं की पेमेंट आढ़तियों के खातों में पहुंच चुकी है लेकिन आढ़ती जब अपने बैंक खातों से किसानों के खातों में पेमेंट डालते है तो पेमेंट किसानों के खातों में जाने की बजाए सरकार की तरफ एचडीएफसी बैंक पंचकुला में बनाई सोसायटी में जाती है। जहां वेरिफिकेशन के बाद 72 घंटों के अंदर किसानों के खातों में पेमेंट पहुंचती है लेकिन किसानों के खातों में 72 घंटों के बाद भी पेमेंट नहीं पहुंच रही है। इससे आढ़तियों व किसानों में रोष बना हुआ है। आढ़तियों का कहना है कि आढ़तियों के खातों में पेमेंट आने के बाद सीधे किसानों के खातों में पेमेंट जानी चाहिए। इससे किसानों को समय पर पेमेंट मिल सकती है। इसके अलावा सरकार से गेहूं खरीद के 24 घंटे के अंदर किसान को पेमेंट जारी करने की मांग की है।
जिले में यहां यहां हुई गेहूं की खरीद
भिवानी अनाज मंडी में 26 हजार 03 मीट्रिक टन। {चांग में 6245 मीट्रिक टन। { लोहारू में 9571 मीट्रिक टन। { ढिगावा में 9084 मीट्रिक टन। {खरक कलां में 4083 मीट्रिक टन। {राधा सत्संग भवन भिवानी में 2771 {तिगड़ाना में 6935 मीट्रिक टन।{मिताथल में 7303 मीट्रिक टन। {भैणी जाटान में 9068 मीट्रिक टन। {बंसीलाल कॉलेज लोहारू में 2466 मीट्रिक टन। {बवानीखेड़ा में 22119 मीट्रिक टन।{बहल 4292 मीट्रिक टन। {जुई में 10478 मीट्रिक टन। {लेघा हेतवान में 3096 मीट्रिक टन। {नया बस स्टैंड सिवानी में 7289 मीट्रिक टन। {धनाना में 8967 मीट्रिक टन। {तोशाम मंडी में 5969 मीट्रिक टन। {राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम में 2346 मीट्रिक टन। {बलियाली मेें 1158 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।
इस प्रकार हुई है सरसों की खरीद
{भिवानी अनाज मंडी में 7047 मीट्रिक टन। {चारा मंडी भिवानी में 6528 {बामला में 3329 मीट्रिक टन। {चांग में 2132 मीट्रिक टन।
{कैरू मेें 5472 मीट्रिक टन। {बुढ़ेड़ा में 2055 मीट्रिक टन। {ढिगावा में 4701 मीट्रिक टन। {लोहारू में 3680 मीट्रिक टन। {सोहासंड़ा मेें 2013 मीट्रिक टन। {बहल में 5761 मीट्रिक टन। {बुद्धशैली में 2530 मीट्रिक टन। {भेरा में 2433 मीट्रिक टन। {चैहड़कलां में 1636 मीट्रिक टन।
{कासनी खुर्द में 2737 मीट्रिक टन। {मिठ्ी में 3489 मीट्रिक टन।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/bhiwani/news/purchase-of-153110-mt-wheat-and-one-lakh-14-thousand-45-mt-mustard-in-the-district-127299146.html
0 टिप्पणियाँ