Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

काेविड-19 क्राइसिस से निपटने के लिए सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल प्रधान ने दिए सुझाव

सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल सेक्टर-7 प्रधान जीआर शर्मा ने पिछले 2 महीने से कोविड क्राइसिस का अध्ययन कर अपनी संस्था की तरफ से लोगों को सुझाव दिया। जीआर शर्मा ने कहा कि यह सुझाव प्रशासन की मदद करेगा। साथ ही जल्दी ही रूकी हुई व्यवस्था भी पटरी पर आएगी। उन्होंने कहा कि जाे सीनियर सिटीजन अकेले रहते हैं और विधवा महिलाएं अपना राशन व अन्य वस्तुएं खरीदने के लिए लाइन में लगी रहती हैं, उनके लिए स्पेशल टाइम सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक निश्चित किया जाए ताकि वह गर्मी से बच सकें। दुकानों का टाइम अभी सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक है। अभी लेफ्ट और राइट प्रक्रिया के तहत दुकानें खुल रही हैं। लेफ्ट के नियम के हिसाब से दुकानें सुबह 8:00 से दोपहर 3:00 बजे तक और राइट नियम के हिसाब से दोपहर 3:30 बजे से रात 10 बजे तक खोली जानी चाहिए। इससे भीड़ भी कम होगी और लेबर जो दुकानों पर काम करती है, उन्हें 15 दिन की बजाय पूरे माह का वेतन भी मिलेगा और आर्थिक दशा भी सुधरेगी। प्रशासन द्वारा दुकानदारों के चालान कम किए जाने चाहिए। दुकानदारों को समझाते हुए विश्वास के साथ काम करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि वह अपना कार्य दाेबारा शुरू कर सकें। बिजली निगम को भी कंज्यूमर से वाट्सएप पर रीडिंग की फोटो मंगवानी चाहिए ताकि रीडिंग के हिसाब से बिल सके। बिजली बोर्ड का पैसा भी आए अाै कंज्यूमर पर भी बिल पेडिंग हाेने से बाेझ न पड़े।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/ambala/news/senior-citizen-welfare-council-president-suggested-to-deal-with-cavid-19-crisis-127304746.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ