Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

22 वर्षीय एमबीए छात्र के संपर्क वाले सभी 35 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

शुक्रवार को राहत की खबर यह रही कि मॉडल टाउन के कोरोना संक्रमित मिले 22 वर्षीय छात्र के संपर्क वाले सभी 35 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें उसके माता-पिता भी शामिल हैं। जिन लोगों के सैंपल लिए गए थे, उनमें इस बिजनेसमैन परिवार के सर्वेंट, दोस्त व रिश्तेदार शामिल थे। पंचकूला के अलकेमिस्ट अस्पताल में भर्ती छात्र की हालत में भी सुधार है। इस बीच शुक्रवार को विभाग ने 78 नए सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। वीरवार को 71 सैंपल लिए गए थे। इन सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 4,106 सैंपल लिए गए हैं। 3,928 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 140 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। शुक्रवार को 8 कंटेनमेंट जोन में 12,876 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 5 के सैंपल लिए गए। अभी तक करीब 4.58 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई है। अम्बाला में शुरू होने वाली कोरोना टेस्टिंग लैब की सीबी-नेट मशीन अब सेक्टर-10 की पॉलीक्निक में चलेगी। आईसीएमआर की अनुमति मिलते जही वहां टेस्टिंग शुरू हो जाएगी।

सवाल..

तीन राज्यों का बॉर्डर पार किया कहीं मेडिकल जांच नहीं : ट्रक चालक ने जाते समय जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और फिर लौटते समय फिर इन राज्यों के बॉर्डर पार किए। क्या कहीं भी मेडिकल जांच नहीं हुई? जबकि अम्बाला प्रशासन का तो दावा है कि बॉर्डर पार करने वाले किसी भी व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग व मेडिकल जांच के बगैर प्रवेश नहीं दिया जा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/ambala/news/report-of-all-35-people-with-contact-with-22-year-old-mba-student-negative-127304607.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ