बाजारों में बुधवार को भी भीड़ का आलम बना रहा और दुकानों के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते दिखाई नहीं दिए। पुलिस की बार बार चेतावनी के बावजूद जिन पांच दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी उनके पुलिस ने चालान काट दिए। नया बाजार, बिचला बाजार व सराय चौपटा क्षेत्र में बुधवार को भी भीड़ दिखाई दी। बैंकों के बाहर व कुछ दवाओं की दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। बार बार समझाने, जागरूक करने, चेतावनी देने व चालान काटने के बावजूद कुछ लोग व दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोग खुद के अलावा दूसरों के लिए भी खतरा बन सकते है। अगर लाॅकडाउन में छूट का फायदा उठाना है तो सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सरकार व प्रशासन की एडवाइजरी की पालना करनी होगी। सावधानी व नियमों की पालना से ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है।
ये रही बाजारों में स्थिति : सुबह आठ बजे बाजार खुले और दस बजे तक बाजारों में भीड़ शुरू हो गई। नया बाजार, बिचला बाजार व सराय चौपटा में तीनों से एक जैसे हालात बने हुए है। दस बजते ही तीनों स्थानों पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। नया बाजार में फोर व्हीलर, ट्रैक्टर ट्रॉलियों के आवागमन बाधित होता है। जब ग्राहक दुकानों के सामने फोर व्हीलर व ट्रैक्टर ट्राली लगाकर कूलर आदि सामान रखते हैं तो दस मिनट के लिए जाम की स्थिति बन जाती है। इससे दोपहर दो बजे तक नया बाजार में ऐसी ही स्थिति बनी रहती है। कपड़ा बाजार में भी भीड़ जमा रही और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती दिखाई नहीं दे रही थी।
शहर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्राहकों व दुकानदारों को हर रोज नगरपरिषद, पुलिस व प्रशासन जागरूक करता है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की चेतावनी भी देता है। इसके बावजूद कुछ लोग व दुकानदार नियमों की पालना नहीं करते तो पुलिस व नगरपरिषद चालान काटती है। उन्होंने नगरवासियों से सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/bhiwani/news/already-crowded-in-the-markets-5-shopkeepers-challaned-for-not-fulfilling-social-distancing-127299140.html
0 टिप्पणियाँ