सतनाली अनाजमंडी व अस्थाई फसल खरीद केन्द्र पर सरसों, गेहूं व चने की आवक लगातार जारी है और संबंधित विभाग द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है। जानकारी देते हुए मार्केट कमेटी ऑक्सन रिकॉर्डर दारा सिंह ने बताया कि सतनाली अनाजमंडी में विभाग द्वारा 45500 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। वहीं बस स्टैंड सतनाली परिसर में अस्थाई फसल खरीद केन्द्र से विभाग के सुपरवाइजर रविन्द्र कुमार ने बताया कि अस्थाई फसल खरीद केन्द्र से विभाग द्वारा 28232 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है जबकि मंगलवार को दोपहर तक सरसों खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। इसके अलावा किसानों को टोकन वितरित करने का कार्य लगातार जारी है। इस प्रकार सतनाली अनाजमंडी व अस्थाई फसल खरीद केन्द्र से 73 हजार 732 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है।
11741 क्विंटल चने की हुई खरीद
सतनाली अनाजमंडी में लगातार जारी चने की आवक जारी है और हैफेड द्वारा चने की खरीद की जा रही है। जानकारी देते हुए मार्केट कमेटी ऑक्सन रिकॉर्डर दारा सिंह ने बताया कि सतनाली अनाजमंडी में हैफेड द्वारा 11741 क्विंटल चने की खरीद की जा चुकी है। सतनाली अनाजमंडी में विभिन्न विभागों द्वारा 81277 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। दारा सिंह ने बताया कि सतनाली अनाजमंडी में जारी खरीद प्रक्रिया के तहत खाद्य आपूर्ति विभाग व वेयर हाउस द्वारा एक-एक दिन के अंतराल पर गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा सतनाली अनाजमंडी से 81277 क्विंटल गेहंू की खरीद की जा चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/rohtak/satnali/news/73732-quintal-mustard-81277-q-wheat-11741-q-purchase-of-gram-127296251.html
0 टिप्पणियाँ