Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

फैक्ट्री का दौरा करने पहुंचे ट्रंप, गिनाए मास्क के फायदे लेकिन खुद नहीं पहना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक फैक्ट्री का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मास्क पहनने के फायदे गिनाए, लेकिन गौर करने वाली बात ये रही कि इस दौरान उन्होंने खुद मास्क नहीं पहना था.

मास्क फैक्ट्री का दौरा करने पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन एक मास्क बनाने वाली फैक्ट्री का दौरा किया. कोरोना वायरस के संकट और लगभग लॉकडाउन की स्थिति की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति का लंबे वक्त के बाद कोई बाहरी दौरा था. हालांकि, इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा. डोनाल्ड ट्रंप मास्क बनाने की फैक्ट्री में गए, मास्क की खूबियां बताईं लेकिन इस दौरान उन्होंने खुद मास्क नहीं पहना.
अमेरिका के एरिज़ोना में अमेरिकी राष्ट्रपति ने नई मास्क फैक्ट्री का दौरा किया. करीब दो महीने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का ये कोई दौरा है, जिसे अमेरिका को खोलने की ओर बढ़ते एक कदम की तरह देखा जा रहा है.
इस फैक्ट्री में एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं, जो स्वास्थ्यकर्मियों के लिए काफी जरूरी हैं. इस फैक्ट्री को पांच हफ्ते से भी कम समय में तैयार किया गया है. अमेरिका में लगातार बढ़ते मामलों की वजह से मास्क समेत स्वास्थ्य के अन्य उपकरणों की कमी हो रही थी, तभी इस तरह की कुछ फैक्ट्रियां बनाई गई हैं जो जल्द से जल्द प्रोडक्शन बढ़ा सकें.
डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही यहां पर मास्क ना पहना हो, लेकिन वह एक चश्मा पहने नज़र आए. डोनाल्ड ट्रंप फैक्ट्री में जिस जगह टहल रहे थे, वहां पर भी नोटिस बोर्ड पर लिखा था कि यहां पर मास्क पहनना जरूरी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ