लॉकडाउन 3.0 में बाजार खुलने की छूट मिलने के बाद से देखने को मिल रहा है कि मोबाइल मार्केट में सबसे ज्यादा नियमों को तोड़ा जा रहा है। जहां दुकानों में एक साथ 8-10 ग्राहक अंदर होते है वहीं दुकानों के बाहर वाहनों की वजह से जाम की स्थिति बन रही थी। इसे लेकर पुलिस की ओर से भी दुकानदारों को बार-बार आगाह
किया गया।
एसपी राजेश कुमार के अलावा एसडीएम व डीएसपी खुद मोबाइल मार्केट का दौरा कर चुके हैं, लेकिन दुकानदारों ने ध्यान नहीं दिया। जिससे वहां पर भीड़ का सिलसिला जारी रहा। इसे देखते हुए अब पुलिस ने मोबाइल मार्केट के एंट्री पर ड्रम लगाकर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जिससे कहीं न कहीं असर पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों के चालान काटने की कार्रवाई जारी है। हर रोज जिले में चालान काटे जा रहे हैं।
मोबाइल मार्केट में लगने वाली भीड़ को देखते हुए 4 पुलिस कर्मचारियों का तैनात किया गया है। पुलिस की तैनाती के बाद मोबाइल मार्किट में दुकानों पर होने वाली भीड़ की समस्या खत्म हो गई है। आमजन को पुलिस मास्क लगाने के लिए भी कह रही है।
शहर में काटे 15 दुकानों के चालान
शहर में लगातार नगर परिषद दुकानों के चालान करने में लगी हुई है। नप के कर्मचारी पिछले 3 दिनों में 40 से ज्यादा दुकानों के चालान कर चुके हैं। गुरुवार को भी नप के कर्मचारी ने 15 चालान किए। जानकारी देते हुए सीएसआई मुकेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को थाना रोड मोबाइल मार्केट सहित अन्य जगहों पर दुकानों में मास्क न पहनने के कारण 15 चालान किए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/seeing-the-crowd-in-the-mobile-market-the-police-chanted-drums-naap-invoiced-127302748.html
0 टिप्पणियाँ