कोरोना की चेन तोड़ने के लिए घोषित लॉक डाउन-1 से लेकर लाॅक डाउन 3 में पुलिस कर्मी दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं। पुलिस महानिदेशक के आदेश पर एसपी गंगा राम पूनिया ने फिल्ड ड्यूटी वाले मुलाजिमों को साप्ताहिक देने के निर्देश जारी किए हैं। इससे पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत मिली है। लॉक डाउन-1 और लॉक डाउन-2 में लोगों को घरों में रखने और बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों पर सख्ती कर उन्हें वापस लौटाया था। ऐसे में वक्त के साथ लॉक डाउन 3 में मिली छूट के बाद पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का उच्चाधिकारियों ने फैसला लिया है। इस व्यवस्था से करीब 1200 से ज्यादा कर्मियों को राहत मिली है। एसपी गंगा राम ने बताया कि साप्ताहिक अवकाश देना जरूरी है। इससे कर्मी अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकेंगे। इससे उनमें नया जोश भी आएगा। सेहत भी ठीक रहेगी। उन्होंने कहा कि स्टाफ ने इतने लंबे समय तक जिस निष्ठा और अनुशासन में काम किया इसके लिए उनकी सरहाना और हौसला अफजाई की जानी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/news/field-duty-police-personnel-will-get-a-break-127309962.html
0 Comments