भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आर्थिक पैकेज के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही विभिन्न तरह की घोषणाएं की जा रही हैं। वित्तमंत्री ने जो घोषणाएं हुई हैं उनमें कैसे कैसे पैसा कहां कहां व किस किस क्षेत्र में जाएगा वो जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि देश आज बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है परंतु चुनौती को अवसर मानकर आत्मनिर्भरता की दिशा में देश बढ़ेगा। बराला ने बताया कि देश के लघु एवं मध्यम दर्जे के उद्योग को आर्थिक नुकसान से राहत के लिए उनको बिना गारंटी के 3 लाख करोड़ के ऋण का प्रावधान किया गया। जिससे वे उद्योग अपनी गति को पकड़े और हमारे मजदूर भाईयों को भी इनके माध्यम से काम मिले। इसी तरह आम आदमी के लिए टैक्स भरने के लिए भी अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 नवंबर कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री ने किसानों, मजदूरों, मनरेगा, ग्रामीण विकास के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने किसानों और कृषि से जुड़े करोड़ों लोगों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड समेत बहुत सी बातों का प्रावधान किया है। मनरेगा में भी दैनिक मजदूरी को बढ़ाया गया है, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित करने वाली घोषणाएं की गई हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/india-will-move-towards-becoming-self-reliant-as-an-opportunity-to-challenge-barala-127302824.html
0 टिप्पणियाँ