Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरुग्रंथ साहिब बेअदबी मामला एसआईटी ने शुरू की जांच

गुरुद्वारा श्री सिंघ सभा डेरा फतेह सिंह पिहोवा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज की बेअदबी मामले में एसआईटी ने जांच शुरू की है। वहीं इसे लेकर शिरोमणि अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल एसआईटी से मिला। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मामले की पूरी जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल में शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता कंवलजीत सिंह अजराना, अंतरराष्ट्रीय गुरबाणी कथावाचक ज्ञानी तेजपाल सिंह, गुरुद्वारा बैकुंठ धाम सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन लखविंदर सिंह संधू, प्रधान जसबीर सिंह वड़ैच, शिअद शहरी प्रधान तजिंदर सिंह मक्कड, सुरेंद्र सिंह संधू, दिलबाग सिंह शामिल रहे। कंवलजीत सिंह अजराना ने एसआईटी में शामिल डीएसपी पिहोवा और सीआईए के गुरविंदर सिंह से मांग की कि इस मामले की गंभीरता से छानबीन होनी चाहिए। अजराना ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज सिखों के ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के रहबर हैं। इसलिए उनकी बेअदबी करने वालों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि गांववासियों को भी चाहिए कि वें एसआईटी का सहयोग करें, ताकि घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों की शीघ्र पहचान संभव हो सकें। उधर कंवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि सोशल मीडिया पर गुरुद्वारा साहिबान व सिख धर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल का मामले से साजिश की बू आ रही है। इस मामले पर पुलिस को गंभीरता और गहनता से जांच करनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि जिला पुलिस इस मामले की छानबीन करते हुए पता लगाए कि इसके पीछे की सच्चाई क्या है और इसके पीछे कौन-कौन हैं। अजराना ने कहा कि पोस्ट वायरल का मामले की सच्चाई से पर्दाफाश कर दोषी को सख्त सजा देनी चाहिए। ो



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/ambala/kurukshetra/news/sit-started-investigation-of-gurugranth-sahibs-indecency-127299029.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ