जाखल क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल संचालकों की ओर से अभिभावकों को स्कूल फीस भरने के लिए कहा जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि एक और हरियाणा सरकार ने फीस को लेकर प्राइवेट स्कूलों को विशेष निर्देश दिए हुए हैं लेकिन इसके बावजूद स्कूल संचालक उन्हें फीस भरने के लिए मैसेज कर रहे हैं। एक प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने वाली महिला पूजा रानी, अभिभावक कुलदीप सिंह, राजेश कुमार, पवन कुमार ने बताया की जाखल के एक प्राइवेट स्कूल द्वारा उन्हें मैसेज करके अप्रैल एवं मई महीने की स्कूल फीस भरने के लिए कहा जा रहा है। जबकि लॉकडाउन के चलते पिछले 3 महीनों से उनका काम ठप पड़ा हुआ है।
जाखल खंड शिक्षा अधिकारी रघुबीर सिंह नैन ने कहा कि सरकार की ओर से विशेष दिशा निर्देश दिए हुए हैं कि कोई भी निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई भी शुल्क नहीं ले सकता। सरकार के इन आदेशों की सख्ती से अनुपालना करवाई जा रही है। लेकिन यदि किसी भी अभिभावक की ओर से इस संबंध में किसी भी स्कूल के खिलाफ शिकायत दी जाती है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/parents-said-no-position-to-pay-fees-yet-127302871.html
0 टिप्पणियाँ