लॉक डाउन के दौरान एक्सपायर डेट का घी बेचने के आरोप में रानियां के तहसीलदार ने सेनेटरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान भगत सिंह चौक के नजदीक चुघ डेयरी पर
एक्सपायरी डेट का घी बेचते हुए पाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए घी के डिब्बों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। इस बारे में तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ बेचे जाने की शिकायत मिली। जिसके आधार पर उन्होंने नगरपालिका के सैनेट्री इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी करवाई गई। जिसके दौरान मौके पर स्पाइसजेट के कई डिब्बे पाए गए। इन डिब्बों पर जनवरी 2019 की तिथि लिखी हुई थी। जो 9 माह पहले ही एक्सपायर हो चुके हैं। बरामद किए गए घी के डिब्बों पर अमूल, श्वेता, मधु, सागर सहित कई नामी.गिरामी कंपनियों के डिब्बे शामिल थे। आशंका जताई जाती है कि पकड़े गए घी के डब्बे नकली भी हो सकते हैं, लेकिन यह तो जांच के बाद ही पता लग पाएगा। इसके बावजूद भी काउंटर पर रखकर बेचे जा रहे थे। तहसीलदार के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए। सेनेटरी इंस्पेक्टर ने एक्सपायरी डेट के डिब्बों को कब्जे में लेकर सैंपल जांच के लिए भेज दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/raid-on-the-instructions-of-tehsildar-selling-ghee-for-expiry-date-127299582.html
0 टिप्पणियाँ