Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों का हुआ निर्माण परेशानियों का सामना कर रहे ग्रामीणों को राहत

बलियाला पिछले लंबे समय से निर्माण की बाट जोह रही विभिन्न गांवों में सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिली है। विधायक लक्ष्मण नापा के प्रयासों से लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण करवाया है। क्षेत्र में कई गांवों में पंजाब सीमा तक कच्ची सड़कें होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कच्ची सड़कों पर धूल-मिट्टी व गड्ढों के कारण वाहन चलाने में मुश्किल होती थी। बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती थी। ग्रामीणों द्वारा पिछले लंबे अरसे से सड़कों का निर्माण करने की मांग की जा रही थी। लोगों द्वारा सड़कों की समस्या विधायक लक्ष्मण नापा के समक्ष भी रखी गई। जिसके बाद सड़कों का निर्माण कार्य हो पाया।
सरदारेवाला से भीमड़ा तक व हांसपुर से धिगाना तक दोनों सड़कों की लंबाई दो-दो किलोमीटर है और दोनों सड़कें पंजाब सीमा तक जाती हैं। इन दोनों सड़कों के निर्माण पर 1 करोड़ 98 लाख 6 हजार 200 खर्च किए गए हैं। चार किलोमीटर लंबी चुघेवाली से जांडवाला सोत्र तक दो करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य जारी है। इसी तरह गांव लधुवास से पंजाब सीमा पर अकाल एकेडमी तक पौने दो किलोमीटर सड़क की मरम्मत 15 लाख रुपये से करवाई गई है। सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी राहत मिली है।
विधायक लक्ष्मण नापा का कहना है कि ग्रामीणों की सड़कों से संबंधित समस्या को उसने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जिसके बाद स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण करवाया गया है।
विभाग के एसडीओ आरके मेहता का कहना है कि चुघेवाली से जांडवाला सोत्र तक सड़क का निर्माण कार्य जारी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जबकि अन्य सड़कों का निर्माण कार्य पूूरा हो चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Relief for villagers facing road construction problems at a cost of crores of rupees


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/relief-for-villagers-facing-road-construction-problems-at-a-cost-of-crores-of-rupees-127302807.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ