Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बोर्ड परिसर में मेन गेट पर लगाई सेनिटाइजेशन मशीन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में सेनिटाइजेशन चैम्बर का उद्घाटन बुधवार काे बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड में प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर सेनिटाइजेशन चैम्बर को स्थापित किया गया है ताकि कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से बचाव हो सके।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार में रह चुके ग्रेड-जी के वैज्ञानिक आरएस वर्मा की देखरेख में इस सेनिटाइजेशन चैम्बर निर्माण किया गया है। वर्मा ने बताया कि यह सेनिटाइजेशन चैम्बर सम्पूर्ण शरीर को कोविड-19 के संक्रमण से अति-प्रभावि ढंग से रोकता है। इस चैम्बर में क्यूएसी रसायन 0.045 प्रतिशत तथा पानी 99.955 प्रतिशत है। उन्हाेंने बताया कि यह स्वास्थ्य विभाग एवं वैज्ञानिक संस्थाओं द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा इस सेनिटाइजेशन चैम्बर का श्वसन तंत्र व त्वचा इत्यादि पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व आगुंतकों को मास्क लगाना अनिवार्य है तथा बोर्ड में प्रवेश पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके पश्चात सेनिटाइजेशन चैम्बर से गुजरना होगा। उन्होंने बताया कि इस चैम्बर को बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वयं अपने स्तर पर खरीदा गया है जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव का भी अंशदान रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/bhiwani/news/sanitization-machine-installed-at-the-main-gate-in-the-board-premises-127299108.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ