Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल्ली से लौटी कोरोना पॉजिटिव छात्रा के तीन परिजनों सहित कार चालक की तीसरी, दो भाइयों और माता की दूसरी बार हुई सैंपलिंग

कोरोना महामारी की जांच करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच टीम ने गुरुवार को 16 लोगों के सैंपल लिए। मोबाइल वैन से 6 व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 लोगों की सैंपलिंग हुई। मॉडल टाउन में दिल्ली से लौटी कोरोना पॉजिटिव छात्रा के तीन परिजनों सहित कार चालक की तीसरी, दो भाईयों व माता की दूसरी बार सैंपलिंग की गई। दिल्ली से 6 मई को कार में सवार होकर भट्टूमंडी में लौटने पर सीए कर रही छात्रा, उसके पिता, दो मौसेरी बहनें व कार चालक ने सीएचसी भट्टूकलां में जाकर अपना सैंपल दिया था। इन पांच सैंपलों में से एक छात्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई थी। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद छात्रा को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसी दिन छात्रा के संपर्क में आए परिवार के 6 सदस्यों सहित कार चालक का सैंपल लिया गया। सैंपल में सातों सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। गुरुवार को फिर से सातों सदस्यों के सैंपल लिए गए। पॉजिटिव छात्रा के परिजन कंटेनमेंट जोन में होने के कारण 6 सदस्यों की सैंपलिंग मोबाइल वैन द्वारा लिया गया। कार चालक कंटेनमेंट जोन से बाहर होने से सीएचसी में आकर सैंपल दिया।

मोबाइल वैन से हुए सैंपल

^कोरोना पॉजिटिव मिली छात्रा के संपर्क में रहे सदस्यों के मोबाइल वैन से सैंपल लिए गए है।'' डॉ. विष्णु मितल, जिला महामारी अधिकारी फतेहाबाद।

क्वारेंटाइन श्रद्धालुओं की रिपोर्ट नेगेटिव
सामुदायिक केंद्र में क्वारेंटाइन नांदेड साहिब से आए 12 श्रद्धालुओं की मंगलवार को रि सैंपलिंग रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में दो बच्चों सहित सभी 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी केंद्र में ठहरे 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे केंद्र को डीसी ने कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ साथ डेंजर जोन भी घोषित किया हुआ है। केंद्र के आसपास जाने पर रोक है। शहर पुलिस की टीम की गार्द की दो टुकड़ी मुख्य गेट व अंदर तैनात है। बीती 30 अप्रैल को नांदेड़ साहिब से 19 श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब रोडवेज की बस से रतिया
पहुंचा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भट्टूकलां। कंटेनमेंट जोन में सैंपलिंग करते टीम सदस्य।


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/sampling-for-third-time-two-brothers-and-mother-of-car-driver-including-three-relatives-of-corona-positive-student-returned-from-delhi-127302736.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ