Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

सतर्कता के साथ प्रवासियों को रवाना किया जा रहा , नाम और पते के रिकॉर्ड के साथ की जा रही मेडिकल जांच

भास्कर न्यूज | भिवानी
भिवानी से बुधवार को रोडवेज बसों व श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1735 प्रवासी श्रमिकों को घर वापसी के लिए बिहार व उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया। लौट रहे श्रमिकों में घर जाने की खुशी है लेकिन अपने उद्योंगों और काम धंधों से दूर जाने का गम भी है। इसी तरह कारोबारी के लिए भी प्रवासियों के जाने के बाद काम को निरंतर जारी रखा चुनौती भरा होगा।
बुधवार को रोहतक से रेलगाड़ी में बिहार जाने के लिए भिवानी से रोडवेज बसों में रवाना हुए 160 श्रमिकों को रेलगाड़ी छूटने के कारण रास्ते से ही वापस आना पड़ा। इसके कारण श्रमिकों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बिहार के लिए रोहतक से स्पेशल श्रमिक रेलगाड़ी छूटने की सूचना मिलने पर लगभग 700 श्रमिक भिवानी से रोहतक रेलवे स्टेशन के लिए रवाना ही नहीं हो पाए। हालांकि बुधवार सुबह प्रशासन ने बस स्टैंड से 295 मजदूरों को सात रोडवेज बसों में बुलंदशहर के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा भिवानी रेलवे स्टेशन से सुबह दस बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1440 मजदूरों को बिहार लेकर रवाना हुई। जिला प्रशासन को रोहतक से बिहार जाने वाली रेलगाड़ी में जिले से 300 प्रवासी मजदूरों को भेजने की स्वीकृति मिली थी। मजदूर सुबह नौ बजे वैश्य कॉलेज व राजकीय कन्या स्कूल में पहुंचे और फिर भोजन के लिए रामबाग स्थित जनता रसोई में पहुंच गए। शहर में रहने वाले अन्य मजदूरों को जब यह बात पता चली कि बिहार व उत्तर प्रदेश के लिए प्रशासन व्यस्था कर रहा है तो लगभग 900 मजदूर जनता रसाेई में पहुंच गए। ऐसे में व्यवस्था गड़बड़ाने पर भिवानी महापंचायत के संयोजक संपूर्ण सिंह ने पुलिस व प्रशासन को इस संबंध में सूचना दी। एसडीएम व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और प्रवासी मजदूरों के रोहतक रेलवे स्टेशन पर भेजने की व्यवस्था की। इसके लिए 14 रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई। अभी राेडवेज की चार बसें मजदूरों को लेकर भिवानी शहर से निकली ही थी कि पता चला की रोहतक से श्रमिकों को लेकर बिहार जाने वाली रेलगाड़ी जा चुकी है। इसके बाद बस वापस आ गई और सभी श्रमिकों को गुजरानी मोड़ के नजदीक बने एक आश्रम में छोड़ा गया है। समय पर रोहतक रेलवे स्टेशन पर न पहुंचाने के विरोध में श्रमिकों ने आश्रम के बाहर नारेबाजी की।

चिंता: इधर कारोबारी चिंतित, लगातार घरों को लौट रहे मजदूर, काम को गति देना चुनौती

9 से 13 मई तक 4 स्पेशल ट्रेनों का हो चुका है संचालन
प्रवासी नागरिकों के लिए भिवानी जंक्शन से 13 मई तक चार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। 9 मई को बिहार के पूर्णिया, 10 मई को एमपी के छतरपुर, 12 को किशनगंज बिहार और 13 मई को बिहार के अररिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Migrants being sent out with vigilance, medical examination with name and address records


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/bhiwani/news/migrants-being-sent-out-with-vigilance-medical-examination-with-name-and-address-records-127299101.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ