File Photo : Vishal jalandhara
भिवानी 24 नवंबर :बैकवर्ड क्लास के लोगो के आरक्षण में छेड़छाड़ बैकवर्ड जातियों के लिए कुठाराघात : विशाल जालंधरा
हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा बैकवर्ड के सलाना आय लिमिट को 8 लाख से कम करके 6 लाख किया गया है ये बैकवर्ड की जातियों के साथ कुठाराघात है । पहले से ही आरक्षण में अनियमितता बरती जाती रही है आरक्षण सही तरीके से नही मिल पा रहा ऊपर से इस प्रकार के फैसले कहीं न कहीं आरक्षण पर हमला है इस फैसले का राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी विरोध करती है व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से विनम्र निवेदन करते है कि इस फैसले को वापिस लिया जाए । विशाल जालंधरा ने बताया कि अगर 6 लाख की लिमिट है तो महीने के 50 हजार सैलरी वाले इसके पात्र नही होंगे ।50 हजार सैलरी तो ग्रुप सी के कर्मचारियों को भी मिल जाती है इसका मतलब इस प्रकार के कर्मचारियों के बच्चे भी इसके पात्र नही होंगें व ऊपर से खर्ची पर्ची की जो व्यवस्था हरियाणा में सामने आई है इस हिसाब से तो जो पात्र बच्चे है वो कभी भी सरकारी नौकरी लग ही नही पाएंगे सरकारी नौकरी लग पाना उनके लिए एक सपना सा हो जाएगा। जो कहते है कि हमारी सरकारो मे कभी घौटाले नही असल बात तो ये है कि वो ऐसे घोटालो की जांच ही नही करवाते थे । विशाल जालंधरा ने बताया कि हाल की सरकार मे इस प्रकार के लोग तो पकडे जा रहे है जो मनमानी करते है व फिर भी लेकिन जो सरकार दावे करती थी की खर्ची पर्ची नही चलेगी उनके दावे खोखले नजर आ रहे है इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए इसमे बहूत से तथ्य सामने आएंगे व जो सरकारी लोग नाग बनकर बिल मे बैठे है वो सामने आएंगे ।
0 Comments