Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

भिवानी : अक्टूबर 2021 महीने की सीएम विंडो की शिकायत पर जुलाई 2022 में लिया गया संज्ञान, प्रशासन का धन्यवाद: विशाल जालंधरा

खबर हरियाणा के भिवानी जिले से है बता दे की भिवानी में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था चरमराई हुई है इसी एवज में राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के युवा नेता विशाल जालंधरा ने सीएम विंडो पर एक शिकायत दर्ज करवाई थी । जिसमे भिवानी शहर के पुराना इलाके बिचला बाजार व लोहड बाजार की स्ट्रीट लाइटों की खराब व्यवस्थाओं के बारे में एक शिकायत अक्टूबर 2021 में दर्ज करवाई थी । विशाल जालंधरा ने बताया की माह अक्टूबर 2021 की शिकायत की हुई अभी तक सही तरीके से स्ट्रीट लाइटों को ठीक नही किया गया है । विशाल जालंधरा ने बताया की शिकायत पर संज्ञान फरवरी 2022 में लिया गया जब इस शिकायत को भिवानी एडीएम को अवगत करवाया गया की सीएम विंडो पर एक शिकायत अक्टूबर 2022 में दर्ज करवाई थी लेकिन उसके ऊपर अक्टूबर माह से कोई संज्ञान नही लिया गया । एसडीएम साहब ने तुरंत कार्यवाही करते हुए अधिकारी व कर्मचारियों को स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के निर्देश दिए । अगले ही दिन कर्मचारी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए पहुंच गए जो लाइट खराब थी कुछ को तो ठीक किया गया व कुछ जो खराब थी उनको उतार कर रिपेयर करने के लिए कर्मचारीयो द्वारा ले जाया गया । लेकिन जो स्ट्रीट लाइटों को रिपेयर करने के लिए ले जाया गया था वो आज दिनांक 08 जुलाई 2022 को लगाई गई है इस बाबत बहुत बार शिकायत की गई की थी की जो लाइटें रिपेयर के लिए ले जाई गई थी उनको लगाया जाए लेकिन इस बारे कोई संज्ञान नही लिया गया । लेकिन आज अधिकारियो व कर्मचारियों की नींद खुली है जिन्होंने आज लाइटों को लगाने का काम किया है । विशाल जालंधरा ने कहा की शहर के पुराने इलाके में एक दम अंधेरा रहता है जो पहले स्ट्रीट लाइट ठीक की गई थी उनमें से भी बहुत  सी लाइट अभी भी खराब है उनको भी प्रशासन से ठीक करवाने की अपील की ताकि शहर के लोगो को रात के समय में आने जाने में दिक्कत ना हो । व सभी भिवानी वासियों से अपील की की अगर उनकी गली मोहल्ले में कोई स्ट्रीट लाइट खराब है तो उसकी शिकायत नगर परिषद कार्यालय में करवाए ताकि आपकी लाइटें ठीक हो सके ।
 #Bhiwani #Haryana #Bhiwaninagarparishad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ