Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विद्यार्थियों ने आईआईटी मैनस तथा सीबीएसई परीक्षा परिणाम में लहराया परचमआईआईटी मैनस में 99.88 प्रतिशत अंक लेकर निखिल दलहन जिला भर में रहे प्रथममेहनत व अनुशासन ही किसी भी मुकाम को छूने की सीढ़ी : प्रवीण वर्मा

विद्यार्थियों ने आईआईटी मैनस तथा सीबीएसई परीक्षा परिणाम में लहराया परचम
आईआईटी मैनस में 99.88 प्रतिशत अंक लेकर निखिल दलहन जिला भर में रहे प्रथम
मेहनत व अनुशासन ही किसी भी मुकाम को छूने की सीढ़ी : प्रवीण वर्मा
भिवानी, 23 जुलाई : स्थानीय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नजदीक स्थित द ऑकवुड स्कूल की वॉक्सी कंपीटिशन क्लासेज के विद्यार्थियों ने आईआईटी मैनस तथा सीबीएसई परीक्षा परिणाम में परचम लहराया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कोचिंग टीम से प्रवीण वर्मा व आशीष शर्मा एवं स्कूल प्रबंधन से दिनेश सिंह तंवर व विक्रम राणा ने बताया कि निखिल दलहन ने आईआईटी मैनस में 99.88 प्रतिशत अंक पाकर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आईआईटी एडवांस के लिए क्वालीफाई कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। वही सीबीएसई द्वारा जारी 12वीं कक्षा के परिणाम में लक्षिता ने 92 प्रतिशत, खुशबू वालिया ने 90 प्रतिशत, मुस्कान ने 84 प्रतिशत अंक हासिल किए। वही 10वीं कक्षा में रोहित ने 98 प्रतिशत, सचिन ने 95 प्रतिशत, अनुष्का ने 94 प्रतिशत, आर्य ने 92 प्रतिशत, अक्षिता ने 89 प्रतिशत, जया ने 85 प्रतिशत, अंशु ने 81 प्रतिशत एवं नीशू ने 80 प्रतिशत अंकर प्राप्त कर अद्वितीय प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधन एवं कोचिंग टीम ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय एवं कोचिंग के विद्यार्थी हर बार परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते है। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए मेहनत एवं अनुशासन का पाठ पहले सीखना होगा, क्योंकि मेहनत व अनुशासन ही किसी भी मुकाम को छूने की सीढ़ी है।

Post a Comment

0 Comments