प्रजापति समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए युवा वर्ग को आना होगा आगे : सुरेश प्रजापति
प्रजापति समाज के नवनियुक्त प्रधान का सम्मान समारोह आयोजित
भिवानी, 27 अगस्त : देश की आजादी से लेकर अब तक पिछड़ा वर्ग के हितों पर लगातार कुठाराघात होता आया है। किसी भी राजनीतिक दल को सत्ता की कुर्सी सौंपने का काम करने वाला पिछड़ा वर्ग अपने की हितों की अनदेखी का शिकार झेलता आया है, लेकिन अब पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी अपने हितों के आगे आना होगा तथा स्वयं संघर्ष करना होगा, तभी पिछड़ा वर्ग को उसका हक मिल पाएगा। यह बात प्रजापति समाज के नवनियुक्त प्रधान सुरेश कुमार प्रजापति ने अपने सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कही। बता दे कि स्थानीय हनुमान गेट कोयला भट्टी क्षेत्र में प्रजापति समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे समाज के नवनियुक्त प्रधान सुरेश प्रजापति के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मदन प्रजापति को कोयला भट्टी क्षेत्र स्थित कुम्हारों की बस्ती का प्रधान भी नियुक्त किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुरेश प्रजापति ने कहा कि प्रजापति समाज ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरेंगे तथा समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए जो भी करना पड़े, वे पीछे नहीं हटेंगे तथा प्रजापति समाज को भी मुख्य धारा से जोडऩे का काम करेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि युवा वर्ग देश की रीढ़ होता है तथा युवा वर्ग में बदलाव की ताकत होती है। इसीलिए पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए अब युवा वर्ग को आगे आते हुए संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक कई सरकारें बदली, लेकिन सभी ने अपने चहेतों का भला करने की सोच के चलते पिछड़ा वर्ग के हितों पर प्रहार करने का काम किया, जिसका खामियाजा पिछड़ा वर्ग के लोग आज तक भुगत रहे है। उन्होंने बताया कि जनसंख्या के अनुपात में बड़ा तबका होने के बावजूद भी पिछड़ा वर्ग की राजनीतिक हिस्सेदारी शून्य के बराबर है। लेकिन अब इस अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर सूरजभान प्र्रजापति, राजबीर प्रजापति, अनिल प्रजापति, बाला देवी, मोहन डिपोवाला, लीलाराम प्रजापति, सुंदर प्रजापति, दलबीर प्रजापति, कृष्ण प्रजापति, हेमराज प्रजापति, जंगबीर प्रजापति, गौरीशंकर ठेकेदार, मिंटू प्रजापति सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 Comments