Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

राजस्व रिकार्ड में प्रजापति कुम्हार समाज के नाम को कुमावत दर्ज करने के विरोध में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र : विशाल जालंधराजल्द से जल्द प्रजापति समाज की मांगों को माना जाए,नही तो होगा बड़ा आंदोलन: विशाल जालंधरा

भिवानी,8 अक्टूबर: राजस्थान राज्य में राजस्व रिकार्ड में प्रजापति कुम्हार समाज के नाम को कुमावत दर्ज करने के फैसले का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है । इसी एवज में राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के युवा नेता विशाल जालंधरा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को एक पत्र के माध्यम से कुमावत नाम को दोबारा से प्रजापति व कुम्हार करने की अपील की है । विशाल जालंधरा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की राजस्थान में प्रजापति समाज की जनसंख्या बहुत ज्यादा है विशाल जालंधरा का कहना है कि प्रजापति कुम्हार नाम ही समाज की मूल पहचान है। उनके पूर्वजों के समय से समाज को इसी नाम से पहचाना जाता है। ऐसे में अब सरकार जाति का नाम बदलकर इसकी पहचान खत्म कर रही है। जो की बर्दास्त नही किया जाएगा । अगर समय रहते राजस्थान सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो उसको आने वाले विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी ।
राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय युवा नेता ने बताया कि पिछले दिनों फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने विधानसभा में प्रजापति कुम्हार समाज को कुमावत नाम देने और राजस्व रिकार्ड में भी इस समाज को कुमावत दर्ज करने की मांग की थी। इसके बाद राजस्व विभाग की ओर से अब सभी प्रजापति कुम्हार समाज के रिकार्ड को बदल कुमावत किया जाएगा। इससे समाज की पहचान खत्म हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रजापति कुम्हार समाज राजपूताना स्टेट के समय से मिट्‌टी के बर्तन, खिलौने, मूर्तियां, ईटें, कच्चे घर बनाने व खेती के लिए पहचाना जाता है। राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के नेता इसके लिए राजस्थान के सीएम से जल्द से जल्द मिलकर इस मांग को रखेंगे की राजस्व रिकार्ड में प्रजापति कुम्हार समाज के नाम को वैसे ही रखा जाए। ताकि समाज को किसी भी प्रकार की ठेस ना पहुंचे।

Post a Comment

0 Comments