Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

संजय कुमार ने संभाला भिवानी डाक अधीक्षक का कार्यभार

              


डाक मंडल भिवानी के कर्मचारी व अधिकारियों ने किया भव्य स्वागत, पूर्व अधीक्षक हरीश कुमार को भी दी विदाई

भिवानी। हिसार से तबादला होकर आये संजय कुमार ने डाक अधीक्षक का कार्यभार सम्भाला। संजय कुमार के लिए ये एक गौरव से भरा हुआ पल था क्योंकि जिस डाकघर में उनकी पहली पोस्टिंग डाक सहायक के रूप में हुई थी आज वे वहाँ डाक अधीक्षक बनकर पहुँचे थे। साइकिल से सरकारी गाड़ी का सफऱ करने वाले संजय कुमार की मेहनत का आज हर कोई क़ायल दिख था। भिवानी मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ढोल बाजों से फूल मालाएँ पहनकर उनका स्वागत किया गया। वहीं समाज व शहर के गणमान्य लोगो के द्वारा फूल माला व गुलदस्तों से उनका स्वागत किया। ज्ञात हो कि संजय कुमार ने डाक विभाग को 1999 में डाक सहायक के रूप में ज़्वाइन किया था उसके बाद वे लगतार बेहतर से बेहतर करते रहे और अपनी मंज़िल तक बढ़ते रहे। वे इस दौरान आगरा, गुजरात, दिल्ली, हिसार सहित अनेकों जगह पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। उन्होंने हिसार मण्डल में अधीक्षक रहते हुए किसान निधि व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को दिलाकर हिसार मंडल को टॉप में पहुचायां और अपने साथ पूरे हिसार मण्डल को सम्मान दिलाया। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मामन चंद ने कहा की संजय कुमार एक ईमानदार व मेहनती अधिकारी के साथ साथ समाजसेवी भी हैं ये समाज सेवा व लोगो की मदद के लिए हर संभव प्रयास करते है। इसके साथ ही वे एक बेहतरीन कलाकार भी है और नटराज कला मंच से भी जुडें हुए है। वे नाटक व थियेटर में सजिंदा कलाकारी के लिए भी जाने जाते हैं। 
    संजय कुमार ने कार्यभार संभलने के बाद कहा कि जो भी ख़ामिया है उन्हें दूर किया जायेगा और भिवानी मण्डल को नंबर एक पर लेके जाने के प्रयास तेज़ी से किए जाएँगे। साथ ही हमारी कोशिश रहेगी कि आमजन को हर सुविधा का फ़ायदा मिले। कार्यक्रम के दौरान वर्तमान डाक अधीक्षक हरीश कुमार जोकि तबादला होकर हिसार जाएगें उन्हे भी फूल मालाए पहनाकर व गुलस्तें भेंट करके भावभीन विधाई दी गई। इस अवसर पर डाक निरीक्षक अरूण सिंह, डाक निरीक्षक पुनीत ग्रेवाल दादरी प्रभारी, आईपीपीपीबी मैनेजर परितोष गर्ग, आई पीपीबी मैनेजर अंजली, सिस्टम मैनेजर अशीष प्रजापति, पोस्टमास्टर अनूप सिंह, डीओपीएलआई राजेन्दी्र यादव, कालू सांगा, नीवन खान, प्रजापति मामनचंद पूर्व चेयरमैन, रतन तंवर, रमेश टांक, पत्रकार राकेश वर्मा, तनुज, हरीचंद मास्टर, प्रवीण वर्मा, कृष्ण, मेहित सहित अनेको गणमान्य उपस्थित रहें !

Post a Comment

0 Comments