गली के लोग डर के भय मे जी रहे जिंदगी,लेकिन अधिकारीयो के कानो पर जूं तक नही रेगं रही : विशाल जालंधरा, गली के निर्माण मे ढील बरतने वाले अधिकारीओ पर कार्यवाही हेतु व गली की समस्याओ को जल्द से जल्द सही करने के लिए मुख्यमंत्री जी को पत्र : विशाल जालधंरा
भिवानी,21 जनवरी: आज दिनांक 21 जनवरी को वार्ड न.28 लोहड बाजार स्थित कुम्हारो की गली की समस्याओ को अवगत करवाने के लिए मुख्यमंत्री जी व डीसी साहब को पत्र भेजा । बता दे की लोहड बाजार स्थित कुम्हारो की गली के रोड का निर्माण लगभग 15 साल पहले हुआ था व सीवरेज का निर्माण लगभग 35-40 साल पहले हुआ था । अब इस गली की हालात ऐसे है की सिवरेज व गली की नालियो का पानी रिस-रिस कर मकानो की नींव मे जा रहा है जिसके कारण मकानो मे दरारे व जमीन थोडी सी धसं गई है कई मकान तो गिरने की कगार पर है जिससे कोई बडा हादसा हो सकता है। बार बार अधिकरीयो को अवगत करवाने के बाद भी अधिकारीयो के कानो मे जूं तक नही रेगं रही है । नगर परिषद के अधिकारीयो की बात करे तो तीन महिने पहले एक जेई लेवल के अधिकारी ने गली का मुआयना किया था व गली का नाप भी लिया था । लेकिन आज तक इसके ऊपर कोई कार्यवाही नही की गई । जैसा की ज्ञात हुआ है की कुछ दिन पहले एक लिस्ट वार्डो की गली निर्माण की आई है लेकिन उसमे इस गली का नाम नही है एक तरफ़ लोग डर के माहौल मे रहने को मजबूर है दुसरी ओर इस प्रकार के अधिकारी जो सरकार की योजनाओ को लोगो तक पहुचाने तक रोडा बनते है । अब किस अधिकारी की गलती के कारण से इस गली के नाम को छोड दिया गया ये जाचं का विषय है । इस पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से गली के सीमेंटिड रोड का निर्माण,सिवरेज लाईन को नया डलवाने व गली मे एलईडी लाईट लगवाने के लिए व अधिकारीयो के ऊपर कडी कार्यवाही करने के लिए अवगत करवाया गया व जिन घरो मे दरारे आई हुई है उनको घर रिपेयरिंग के लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए। उम्मीद जताते हुए विशाल जालंधरा ने बताया की आशा है की मुख्यमंत्री साहब व डीसी साहब इस ओर ध्यान देंगे व इस समस्या को जल्द से जल्द हल करवाने का काम करेंगे ।
0 Comments