लाठी-डंडों से किया हमला
वह अपने पिता को छुड़ाने लगा तो गली से ईंट उठाकर आरोपी ने उसके सिर पर मारी और वहां से चला गया। फिर उसके पास ताऊ रामनिवास भी आ गया। इसके बाद आरोपी अपने परिवार वालों के साथ लाठी व जेली लेकर आया। जिन्होंने तीनों पर हमला कर दिया। इस झगड़े में तीनों को काफी चोटे आई। सभी मौके से अपने हथियारों सहित भाग गए। फिर परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए रोहतक सिविल अस्पताल ले आए।
PGI लेकर जाते समय हमला
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके हरीश व उसके पिता रामबीर को PGI रेफर कर दिया। दोनों को PGI लेकर जाते समय मेडिकल मोड़ पर आरोपियों ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी और करीब 10 लोगों ने लाठी-डंडों हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। इन चोटों के कारण उसके पिता रामबीर की मौत हो गई !
दिनांक 28 जुलाई , 2024 रविवार को रोहतक जिले के गांव कबूलपुर में गत दिनों गांव के ही दबंगों ने रामबीर प्रजापति की नृशंस्य हत्या कर दी थी , साथ ही परिवार के अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें मारकर घायल कर दिए। "सामाजिक आर्थिक राजनैतिक न्याय समिति"(सारांश) के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण कबूलपुर पहुंचकर मृतक के परिवार एवं घायलों का हाल-चाल जाना व मृतक परिवार को हरसंभव न्याय (कानूनी) दिलाने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर मृतक की पत्नी , ओमबीर , जयपाल , रामनिवास , रामकिशन फौजी , जयभगवान , विनोद , पवन , सतबीर , राजेश (सभी कबूलपुर) , लालचंद जी प्रजापति , डा. नरेश जांगड़ा , सतबीर बिरथलिया , डा. राजेंद्र वर्मा , बहन राजबाला , मा. आजाद जोगी , पवन वर्मा , मा. छबिलदास वर्मा , बलबीर जी बड़गुर्जर , लीलूराम जी वर्मा , शिवकुमार रंगीला , सुखबीर प्रजापति , राममेहर प्रजापति , महेंद्र गोला आदि सदस्यगण मौजूद थे।
0 Comments