via https://www.youtube.com/watch?v=qwckz0Us_Ls हरियाणा केसरी न्यूज़ में आपका स्वागत है खबर हरियाणा के भिवानी जिले से हैं बता दे कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार प्रजापति ने स्थानीय दादरी गेट स्थित अपने कार्यालय में अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओ से बातचीत की । उन्होंने कहा की हरियाणा में अभी विधानसभा चुनाव का माहौल है और भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट भी जारी की है । उन्होंने हरियाणा केसरी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा की प्रधानमंत्री ओबीसी समाज से व हरियाणा के मुख्यमंत्री जी ओबीसी समाज से लेकिन सीटों के बटवारे में पिछड़ा वर्ग ए समाज के लोगो से भेदभाव क्यों ? भाजपा पार्टी ने बैकवर्ड क्लास ए को केवल 3-4 सीटों पर ही समेट दिया है जब की हरियाणा में पिछड़ा वर्ग ए को आरक्षण के हिसाब से भी देखे तो 27 प्रतिशत के हिसाब से पिछड़ा वर्ग ए को 16 प्रतिशत सीट तो देनी चाहिए जब की ये सीटों का बटवारा तो आस पास भी नहीं है । उन्होंने बातचीत के दौरान कहा की मैं कांग्रेस पार्टी का एक सच्चा सिपाही हूं पार्टी मुझे जो आदेश देगी मैं उसका तन मन धन से पालना करूंगा । अगर पार्टी भिवानी सीट से मेरे ऊपर विश्वास जताती है तो मै विश्वास के साथ कहता हु की भिवानी की सीट कांग्रेस पार्टी की होगी । जब उनसे पूछा गया की अगर आपको पार्टी टिकट नहीं देती है तो आप क्या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे इस पर उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का एक सच्चा सिपाही हूं निर्दलीय चुनाव न लड़कर के जो भी उम्मीदवार भिवानी सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेगा मैं उसका तन मन धन से साथ दूंगा । जानिए पूरी ख़बर! https://www.youtube.com/watch?v=qwckz0Us_Ls
0 Comments