राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को बधाई पत्र के माध्यम से दी मुख्यमंत्री बनने की बधाई
नवनिर्वाचित सभी विधायकों व मंत्री पद की शपथ लेने विधायकों को ढेर सारी बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना
हरियाणा राज्य में डीएससी लागू करने के फैसले का स्वागत, वंचित समाज को मिलेगी अब हिस्सेदारी
भिवानी 19 अक्टुबर: हाल ही में हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए है और सरकार का गठन हुआ है । इसी एवज में नायब सैनी जी को दूसरी बार हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया गया है जिससे कि ओबीसी समाज में खुशी की लहर है । राष्ट्रवादी परिर्वतन पार्टी ने लेटर पैड पर बधाई पत्र लिखकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व सभी नव निर्वाचित विधायकों को बधाई दी है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । राष्ट्रवादी परिर्वतन पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सन्तोष बिरेंद्र जालंधरा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री पूरे हरियाणा का एक समान विकास करवाएंगे व किसी के साथ पक्ष पात नहीं करेंगे व हरियाणा राज्य को नई ऊंचाइयों तक लें जाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। सन्तोष बीरेंद्र जालंधरा ने मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हाल ही में बिना खर्ची बिना पर्ची के HSSC ने 24000 से भी ज़्यादा ग्रुप "सी" व ग्रुप 'डी' की भर्तियां के रिज़ल्ट निकाले है जिसमें गरीब तबके के बच्चों का सिलेक्शन हुआ है जो एक सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है । इसके लिए सरकार बधाई के पात्र है । व हरियाणा सरकार ने राज्य में डीएससी लागू की है इससे जो अनुसूचित जातियों में जिनको सही से भागीदारी नहीं मिल पाती थी उनको भी अब अच्छे से भागीदारी मिलेगी इसके लिए भी सरकार का बहुत बहुत आभार । व सरकार से मांग की गई कि बच्चों के जो सीईटी का जो पेपर है उसके लिए सरकार एक भर्ती कैलेंडर जारी करे जिसमें पूरे वर्ष का ब्यौरा हो ताकि बच्चों को कोई भी परेशानी ना हो । और बच्चे पढ़ लिखकर ऊंचे ऊंचे पदों पर जा सके !
0 Comments