भिवानी :- 8 दिसंबर रक्त दान से बढक़र कोई पुण्य का काम नहीं होता है। आपात स्थिति में जब अपने रक्त से किसी की जिंदगी बचती है। तो उस व्यक्ति की कई पीढिय़ों के भावात्मक आशीर्वाद का पुण्य रक्तदाता को मिलता है।
श्याम लेबोरेट्री के सहयोग से बाबा परमहंस ,बिचला मंदिर में दूसरे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गया रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा व बाबा परमहंस मंदिर के महाराज बाबा योगी विनोदनाथ थे। यह जानकारी देते हुए आयोजक सचिन राणा, राहुल तंवर ने बताया कि डेंगू मरीज व थैलसीमिया ग्रस्त व गर्भवती महिलाओं के लिए एक इमरजेंसी रक्तदान शिविर का आयोजन गांव तिगड़ाना किया गया। इस रक्तदान शिविर में 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि रक्त का दुनिया में कोई विकल्प नहीं है। मानव शरीर का रक्त ही दूसरों में खून की कमी को पूरा कर किसी का जीवन बचा सकता है। इसलिए रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए आगे आकर रक्तदान मुहिम को बढ़ाना होगा ताकि किसी जरूरतमंद को रक्त के अभाव में अपनी जान ना गंवानी पड़े।मुख्य अतिथि बाबा योगी विनोद नाथ ने कहा कि युवाओं में सेवा भाव की भावना से ही समाज और राष्ट्र का भला हो सकता है।युवाओं को स्वयं रक्तदान के लिए जागरूक होने के साथ साथ समाज को भी जागरूक करने के लिए आगे आना होगा।वही रक्तवीर सचिन राणा ने कहा कि उनकी टीम रक्त की हर जरूरत पूरी करने को तत्पर रहती है।इस अवसर पर विकी फोजी
आकाश नम्बरदार, लाल सिंह, छोटू डीसी ,दुष्यंत सिंह, भोली मैनेजर, बुल्ला सिंह, धोलू सिंह, कप्तान सिंह, सुल्लु सिंह, संदीप सिंह, नितिन, साहिल, कुल्हड़ ,नेत्रपाल परमार सेखी सिंह, मोहित,नकुल राणा ,सोपराय ठेकेदार ,सतीश कुमार, संदीप नैन, नवीन कुमार मौजूद थे।
--
0 Comments