लोहड़ी पर्व के अवसर पर बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन ने जरूरतमंदों में बांटे गर्म कपड़े और कंबल
भिवानी, 13 जनवरी(एच के एन ब्यूरो): लोहड़ी पर्व, जो नई फसल के आगमन, खुशियों और आपसी भाईचारे का प्रतीक है, इस बार बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन द्वारा एक विशेष सेवा कार्यक्रम के रूप में मनाया गया। फाउंडेशन ने इस पावन अवसर पर समाज के जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए।
लोहड़ी के शुभ अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक श्री विशाल जालंधरा ने सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "लोहड़ी सिर्फ एक त्योहार नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज में प्रेम, सेवा और आपसी सहयोग का संदेश देता है। यह पर्व हमें प्रेरित करता है कि हम न केवल अपनी खुशियां मनाएं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद कर उनके जीवन में भी खुशी का दीप जलाएं।"
विशाल जालंधरा ने कहा कि सर्दी के इस कठिन मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों के लिए गर्म कपड़े और कंबल का महत्व बहुत अधिक है। उन्होंने अपील की कि समाज के सक्षम वर्ग को इस तरह की गतिविधियों में आगे आना चाहिए और दूसरों की सहायता करनी चाहिए। "यह हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है कि हम अपने चारों ओर के जरूरतमंदों की मदद करें," उन्होंने जोड़ा।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सह-संस्थापक श्री हिमांशु जालंधरा, श्री लक्की जालंधरा, और श्री दीपक जालंधरा समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कई परिवारों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए गए।
इस कार्य को स्थानीय लोगों का भी भरपूर समर्थन मिला। उपस्थित लोगों ने फाउंडेशन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है और इसे हर स्तर पर बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
0 Comments