भिवानी,12 फरवरी – बीरेंद्र जालंधरा फाउंडेशन के सदस्यों ने संत रविदास जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया और समाज को उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक विशाल जालंधरा ने कहा कि संत रविदास जी ने हमेशा समानता, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया। उन्होंने जाति-पाति और भेदभाव से ऊपर उठकर समाज को एक नई दिशा दी।
विशाल जालंधरा ने कहा कि संत रविदास जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में प्रेम और समरसता बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने "मन चंगा तो कठौती में गंगा" का संदेश देकर यह सिद्ध किया कि सच्ची भक्ति मन की पवित्रता में होती है, न कि बाहरी आडंबरों में।
इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान संतोष देवी जालंधरा, हिमांशु जालंधरा, मोनिका जालंधरा, लक्की जालंधरा, दीपक जालंधरा, अजीत कुमार, अशोक जालंधरा, कौशल्या देवी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने संत रविदास जी के विचारों को आत्मसात करने और समाज में उनके संदेश को फैलाने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ