भिवानी। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सैनी व भाजपा नेता रमेश सैनी के पिता, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर इंदर सिंह सैनी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्व. इंदर सिंह सैनी एक सम्मानित पुलिस अधिकारी और समाजसेवा में अग्रणी व्यक्तित्व थे।
हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बडगूजर और पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ढाना रोड स्थित उनके निवास पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि स्व. इंदर सिंह सैनी एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ व मिलनसार अधिकारी थे, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा न्याय, सेवा और समाजहित को प्राथमिकता दी। उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।सुरेश सैनी ने जानकारी दी कि रस्म पगड़ी का आयोजन 20 अप्रैल, रविवार को दोपहर 2 बजे ढाना रोड स्थित उनके निवास स्थान पर किया जाएगा। शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता ऋषि सोनी जमालपुर, स्टीलमेन विजेंदर सिंह,पिछड़ा वर्ग नेता कृष्ण स्वामी, ज्योतिष आचार्य सुरेश कुमार, मा. विजय, पत्रकार सुरेश मेहरा, सुरेंद्र सभरवाल, सुभाष सैनी लोहारू, मनोज सैनी, दीपू तंवर, संजय तंवर, उमेद पंवार सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ