"फॉर्म में एडिट ऑप्शन और तिथि विस्तार की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र"
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप-C पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार की "सरल" वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वेबसाइट बार-बार ठप होने के चलते कई अभ्यर्थियों के पिछड़ा वर्ग (BC) प्रमाण पत्र समय पर अपलोड नहीं हो सके।
राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य महासचिव श्रीमती संतोष देवी ने इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा और एचएसएससी चेयरमैन को पत्र लिखकर यह मांग की है कि अभ्यर्थियों को फॉर्म में संशोधन (एडिट) का विकल्प दिया जाए और आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाए।
श्रीमती संतोष देवी ने बताया कि तकनीकी खामियों की वजह से कई ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने BC श्रेणी में आवेदन करना था, उन्हें मजबूरी में सामान्य श्रेणी (General) में फॉर्म भरना पड़ा। कुछ अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र अभी तक लंबित हैं, जबकि कुछ ने आवेदन कर दिया है लेकिन प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाए हैं। यह स्थिति पिछड़ा वर्ग समाज के साथ सीधा अन्याय है।
राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी ने यह स्पष्ट किया है कि अगर सरकार इस विषय में शीघ्र हस्तक्षेप नहीं करती तो हजारों योग्य अभ्यर्थी आरक्षण के लाभ से वंचित हो जाएंगे। यह केवल तकनीकी समस्या नहीं बल्कि सामाजिक न्याय का विषय है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
पार्टी ने सरकार से अपील की है कि वह फॉर्म में एडिट की सुविधा प्रदान करे और अंतिम तिथि को कम से कम एक सप्ताह तक बढ़ाया जाए, ताकि सभी पात्र उम्मीदवार सही जानकारी के साथ आवेदन कर सकें।
0 टिप्पणियाँ