भिवानी, 11 जून। आनन्द परमान्द सत्संग आश्रम धाम निगाणा में आदि गुरू कबीर साहेब की 628वीं जयंती पर सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया तथा शरबत पानी की छबील लगाई गई। सतगुरू बाबू साहेब ने संत कबीर साहेब के जीवन के बारे में बताया और शब्दों तथा दोहाो के माध्यम से उनकी महिमा का गुणगान किया। उन्होंने बताया कि संत कबीर ने दोहों के माध्यम से समाज में चल रहे कई आडम्बरों, भेदभाव और पाखंड को समाप्त करने का प्रयास किया। भक्ति आंदोलन की शुरूआत साहेब ने 600 साल पहले करी और विश्व में भक्ति मार्ग का प्रचार-प्रसार किया तथा बहुत कुद कर दिखाया कि भक्त में शक्ति होती है। इस अवसर पर शब्द गायक सुनील कामाण, आत्मानंद साहलेवाला, जगदीश काजला, हेमंत पथाना, रीना, बिरमती मुन्दी, सुशीला सुरपुरा, रीना बिसलवास व निर्मला उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ