भिवानी,11 जून: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित CET परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित की गई है, लेकिन प्रदेश के अनेक अभ्यर्थियों को तकनीकी कारणों से आवेदन प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य महासचिव श्रीमती संतोष देवी ने इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि CET फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए, ताकि वे युवा जो अभी तक पिछड़ा वर्ग (BC) व अन्य प्रमाण पत्र नहीं बनवा सके हैं, उन्हें भी अवसर मिल सके।
पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिस वेबसाइट से यह प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं, वह तकनीकी रूप से सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रही है। कभी वेबसाइट काम करती है तो कभी बंद हो जाती है, जिससे हजारों युवा प्रमाण पत्र नहीं बनवा पा रहे हैं और फॉर्म भरने से वंचित रह सकते हैं।
श्रीमती संतोष देवी ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की है कि संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाएं कि वेबसाइट को तुरंत ठीक किया जाए और लंबित प्रमाण पत्रों को जल्द से जल्द जारी किया जाए, ताकि सभी पात्र युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकें।
0 टिप्पणियाँ