Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को मिली मजबूतीखाड़ी महोल्ला में राधेश्याम व कमलेश देवी ने अपनी पौत्री के जन्म पर कुआं पूजन कर मनाई खुशियां

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को मिली मजबूती

खाड़ी महोल्ला में राधेश्याम व कमलेश देवी ने अपनी पौत्री के जन्म पर कुआं पूजन कर मनाई खुशियां

उनकी बेटी उनके लिए किसी बेटे से कम नही : पिता अजीत कुमार
भिवानी, 25 अगस्त : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को एक नई दिशा देते हुए स्थानीय खाड़ी महोल्ला निवासी राधेश्याम व कमलेश देवी ने अपनी पोत्री अजीनिका के जन्म पर कुआं पूजन की रस्म पूरी करके समाज में एक अनोखी मिसाल पेश की है। यह घटना सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है जो सदियों पुरानी सोच को चुनौती देता है। अभी तक हमारे समाज में कुआं पूजन का आयोजन मुख्य रूप से बेटे के जन्म पर ही किया जाता रहा है। यह रस्म बेटे के आगमन को एक महत्वपूर्ण और शुभ अवसर के रूप में दर्शाती है। लेकिन स्थानीय खाड़ी महोल्ला निवासी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में क्लर्क अजीत कुमार व पोस्ट ऑफिस भिवानी में एमटीएस मोनिका वर्मा ने इस परंपरा को बदलकर दिखा दिया। उन्होंने अपनी पुत्री अजीनिका के आगमन को उसी उत्साह के साथ मनाने का फैसला किया, जैसे लोग बेटे के जन्म पर करते हैं। इस दौरान परिजनों ने ढ़ोल की थाप पर नाचते-गाते हुए जमकर खुशियां मनाई। स्थानीय नागरिक भी इस खुशी का हिस्सा बने। नवजता के पिता अजीत कुमार व माता मोनिका वर्मा ने कहा कि उनकी बेटी उनके लिए किसी बेटे से कम नहीं है। वह हमारे घर की रौनक है। वे चाहते हैं कि हर परिवार अपनी बेटी के जन्म को इसी तरह मनाए। बेटियां ही हमारा भविष्य हैं। नवजता के दादा राधेश्याम, दादी कमलेश देवी, पिता अजीत कुमार व माता मोनिका वर्मा के इस कदम की सराहना करते हुए कहा युवा समाजसेवी विशाल जालंधरा ने कहा कि यह पहल हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा है। अब हर बेटी के जन्म पर उत्सव मनाने के लिए अभिभावक प्रेरित करेंगे। यह कदम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को और मजबूत करेगा। इस अवसर पर सीताराम, राधेश्याम, रामभगत, रामरती देवी, कमलेश देवी, मुन्नी देवी, बिमला देवी, तेज सिंह, सोमबीर शास्त्री, चरण सिंह, पवन, शंकर, विक्की, मीनू, अजीत, मोनिका वर्मा, सचिन, हरिओम, ज्योति वर्मा, विशाल जालंधरा, हिमांशु जालंधरा, लक्की हरियाणा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ