रतिया ब्लॉक में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत इस बार गत वर्ष से 50 फीसदी कम धान रोपाई के सरकार के फैसले के खिलाफ खेती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रतिया ब्लॉक के 52 गांवों में किसानों द्वारा अपने-अपने गांव के बस स्टैंड पर 18 मई को धरना दिया जाएगा। धरने की तैयारियों को लेकर शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खेती बचाओ संघर्ष समिति की बैठकों का आयोजन किया गया। समिति के कन्वीनर मनदीप नथवान ने कहा कि किसान इस फैसले को नहीं मानेंगे और इस फैसले के खिलाफ 18 मई को ब्लॉक के 52 गांवों में धरना दिया जाएगा और 25 मई को फतेहाबाद में उपायुक्त से मिला जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार को धान का विकल्प पेश करना चाहिए। मौजूदा परिस्थितियों में किसानों के पास धान रोपाई के अलावा और कोई चारा नहीं है। इस मौके पर ओमप्रकाश हसंगा, बलदेव महमदकी, दर्शन दिगोह मौजूद थे।
गांव साधनवास की पंचायती जमीन को ठेका पर देने के लिए रखी गयी नीलामी रद्द कर दी गयी। पंचायती जमीन पर धान की बिजाई ना किए जाने की शर्त रखने पर ग्राम पंचायत को पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी से भी ज्यादा नुकसान होने पर यह बोली रद्द कर दी गई। जिसके बाद अब पंचायती जमीन की नीलामी 19 मई को रखी गई है। ग्राम पंचायत साधनवास के पास कुल 52 एकड़ पंचायती भूमि है। जिसे पिछले साल 25 लाख 47 हजार रुपये में ठेका पर दिया गया था। नीलामी में भाग लेने को 24 किसान बोली देने पहुंचे। इस बार शर्त रखी गई कि पंचायती भूमि को ठेके पर लेने के बाद इस पर धान की बिजाई नहीं की जाएगी। जिसके बाद किसी भी बोली दाता ने पंचायती भूमि की नीलामी 25 हजार रुपये प्रति एकड़ से ज्यादा नहीं दी।
खेती बचाओ-किसान बचाओ कमेटी ने शनिवार को गांव नथवान में प्रदेश सरकार व कृषि विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। अध्यक्षता समिति के ओम प्रकाश हसंगा ने की। किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा धान की रोपाई पर पाबंदी के फैसले काे वापस लेना चाहिए। कमेटी के कन्वीनर मनदीप नथवान, दर्शन दिगोह, बलदेव महमदगी, ओम प्रकाश हसंगा ने कहा कि रतिया क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद भी सरकार ने किसानों की बिना राय के अपने स्तर पर ही धान की रोपाई पर रोक को लेकर फैसला ले लिया। रतिया क्षेत्र में पानी की कमी नहीं है। किसानों ने निर्णय लिया कि 18 मई को हर गांव में बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन कर रोष जताएगे। मांगे नहीं मानी तो 25 मई को डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा व घेराव करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/farmers-will-protest-against-paddy-ban-in-52-villages-tomorrow-127309797.html
0 Comments