भास्कर न्यूज | भट्टूकलां
गांव मेहूवाला व बनमंदोरी की ढाणियों में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शनिवार को किसान सम्मान योद्धा दिवस के रूप में मनाया गया। किसान सभा जिला सह सचिव कामरेड विष्णुदत्त शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में किसान कोरोना खाद्य योद्धा के रूप में प्रथम श्रेणी में खड़े रहकर अपने फल, सब्जी, दूध आदि के नुकसान के बावजूद देश को प्राप्त मात्रा में भोजन दिया। किसानों ने देश में भविष्य के लिए भी भंडार भरा है। इसलिए ऐसे योद्धाओं का सम्मान करना फर्ज बनता है। किसान पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 27 मई को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर किसान सभा मेहूवाला प्रधान किशोरी लाल, मेजर सिंह, भंवरलाल, रफीक खान, नूर मोहम्द, मोहनलाल, इस्लाम, नजमा, अंजू, किरण सहित अनेक किसान मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/farmers-should-also-be-respected-as-corona-warriors-vishnu-127309803.html
0 Comments