Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

महिला हेड कांस्टेबल के बेटे का हत्यारोपी 7 दिन बाद गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को गुरुग्राम के एरिया से गिरफ्तार किया है। झज्जर निवासी युवक सोनू उर्फ सुशील की गांव छुछकवास के एरिया में उसके ही जान पहचान के युवकों ने 8 मई को गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। मामले का वांछित आरोपी गांव नरहेड़ा जिला गुरुग्राम से गिरफ्तार हुआ है। थाना प्रबंधक जय भगवान ने बताया कि गांव मांगावास हाल झज्जर निवासी एक युवक सोनू की उसके दोस्तों द्वारा गांव छुछकवास के एरिया में हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय उर्फ केडी निवासी गांव भोड़ाकला हाल नरहेड़ा जिला गुरुग्राम के तौर पर की गई। आरोपी संजय ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। थाना प्रबंधक ने बताया कि 8 मई देर शाम एक निजी हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। जहां पर बिजेंद्र निवासी गांव मांगावास ने दरखास्त देते हुए बताया कि उसके बड़े भाई राज सिंह का करीब 17/18 साल पहले देहांत हो गया था। उसका भतीजा सोनू उर्फ सुशील उर्फ देवा अपनी मां राजेश देवी जोकि झज्जर पुलिस में तैनात है, के साथ पुलिस लाइन झज्जर में रहता था। वह 7/8 दिन पहले घर से मनीष निवासी अच्छेज के पास जाने की कहकर गया था। उसे सूचना मिली थी कि उसके भतीजे सुशील की गांव छुछकवास में हत्या कर दी गई है। जिसे ऑस्कर हॉस्पिटल झज्जर लाया गया। उसके भतीजे सुशील की उसके जान पहचान के मनीष निवासी अच्छेज, सोमवीर उर्फ लाला निवासी छुछकवास व उसके अन्य दोस्तों ने योजना बनाकर रंजिशन सोमवीर निवासी छुछकवास के घर गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Murder accused of female head constable's son arrested 7 days later


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/rohtak/bahadurgarh/news/murder-accused-of-female-head-constables-son-arrested-7-days-later-127306403.html

Post a Comment

0 Comments