Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भिवानी :कोरोना संक्रमण से शहर को बचाने वाले योद्धाओं का किया सम्मान पुलिस व मीडिया ने निभाई सकारात्मक भूमिका,एहसानमंद रहेंगे शहर के लोग: सर्राफ

  •  कोरोना संक्रमण से शहर को बचाने वाले योद्धाओं का किया सम्मान
पुलिस व मीडिया ने निभाई सकारात्मक भूमिका,एहसानमंद रहेंगे शहर के लोग: सर्राफ

कोरोना संक्रमण से शहर को बचाने वाले योद्धाओं का किया सम्मान
पुलिस व मीडिया ने निभाई सकारात्मक भूमिका,एहसानमंद रहेंगे शहर के लोग: सर्राफ
मीडिया व पुलिस से जुड़े 101 योद्धाओं को किया सम्मानित
भिवानी, 15 मई।    स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाने वाले 101 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया। भिवानी से विधायक एवं पूर्व मंत्री घनश्याम दास सर्राफ ने सभी कोरोना योद्धाओं को प्रशंसा पत्र, फटका पहनाकर सम्मानित किया। सभी को इम्यूनिटी सिम्टम को बढ़ाने के लिए काढे के चूर्ण(काली मिर्च,सोंठ,दालीचीनी, छोटी इलायची व लोंग) के पैकेट दिए। कार्यक्रम महंत चरणदास के सानिध्य में आयोजित हुआ। 
कार्यक्रम सामाजिक संस्था बाला जी व मदद रसोई के साथ-साथ युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट व नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान श्री सर्राफ ने कहा कि शहर को कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाने में निष्ठावान पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों का अहम योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। विधायक श्री सर्राफ ने उक्त योद्धाओं को प्रशंसा पत्र, पटका पहनाया। साथ ही विधायक ने सभी योद्धाओं को अपनी तरफ से काढे के चूर्ण(काली मिर्च,सोंठ,दालीचीनी,छोटी इलायची व लोंग) के पैकेट दिए। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। यहां पर लगाई गई सभी कुर्सियों को सेनीटाईज किया गया।
पुलिस अधिकारियों व मी्िरडया कर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए विधायक श्री सर्राफ ने कहा कि मीडिया व पुलिस की बदौलत ही आज भिवानी शहर कोरोना संक्रमण से बचा हुआ है। दोनों योद्धाओं ने इस दौरान दिन-रात एक करके सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। पुलिस दिन-रात शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नाकों पर पहरा दे रही है, जिससे कोविड-19 महामारी संक्रमण की चैन टूटती है और शहर में किसी न किसी रूप से कोरोना वायरस प्रवेश करने में रूकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया निरंतर लोगों को कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। विकट परिस्थितियों में मीडिया ने जागरूकता के रूप में शहर को कोरोना संक्रमण बचाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम को महंत चरणदास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। 
एक चुटकी से दो कप पानी में काढा तैयार
कार्यक्रम के दौरान मंच ये कोरोना योद्धाओं को भेंट किए गए काढ़े के पैकेट के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई। इस पैकेट के बारे में बताया कि इस काढे में रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढाने की गजब की क्षमता है। दो कप गर्म पानी में एक चुटकी काढे का चूर्ण  डाल  ले। उसमें गुड़ डालकर अच्छी तरह से उबाल ले। उस काढे को दिन में दो बार पीएं। यह काढा तीन-चार दिनों तक पीने के बाद कोरोना संक्रमण का डर खत्म हो जाएगा। चूंकि इस काढे से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता में बेहताशा बढौतरी होगी और शरीर अपने आप ही कोरोना वायरस को बाहर कर देगा। 
सम्मान से बढ़ता है मनोबल-विरेंद्र सिंह
कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पहुंचे डीएसपी विरेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से कोरोना की जंग में सेवा दे रहे लोगों का मनोबल बढ़ता है। सामाजिक संस्थाएं समय-समय पर मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को सम्मान दे रही हैं, इससे उनको भी मजबूती मिलती है और वह जनता की सेवा में निरंतर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के साथ है,लेकिन नागरिक सरकार द्वारा छूट देने के आदश आने तक लॉक डॉउन के नियमों का पालन करें। कार्येक्रम में मंच संचालन राष्ट्रपति युवा अवार्डी अशोक भारद्वाज ने किया ।  
इन कोरोना योद्धा पुलिस अधिकारियों व मीडिया कर्मियों को किया सम्मान
इस अवसर पर डीएसपी वीरेंद्र सिंह, एसएसओ रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अजय मल्होत्रा, अशोक कौशिक, राममेहर शर्मा, पुरुषोत्तम तंवर, शिवकुमार गुलिया, अजय सैनी, पवन शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार प्रदीप चौहान,अशोक शर्मा, रवि जांगड़ा, दीपक मुटरेजा, वीरेंद्र कुमार, इंद्रवेश दूहन,कुलदीप शर्मा,नरेंद्र कुमार, सरदार कृष्ण सिंह, सोमवीर शर्मा, भारत भूषण, वजीर चौधरी,फूल सिंह धनानिया, दिनोद गेट चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह, संजय कुमार जैन चौकी,भूषण कुमार सिटी थाना, सीआईडी से सुनील कुमार, सुरेंद्र सिंह,उमेद कुमार,ओमप्रकाश, सत्यवान मलिक, राजीव कुमार,सतवीर,नवीन,हेड कॉन्स्टेबल आनंद, एएसआई राकेश कुमार,कर्मबीर, नरेंद्र ,राजेंद्र, एएसआई प्रमिला, एसआई धर्मली देवी, ऋषि पाल, एसपीओ सुनील कुमार, उमेद सिंह, बलजीत सिंह, इंद्रपाल सहित अनेक प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों व पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों का संयुक्त सम्मान किया गया।
इस मौके पर प्रवीण गर्ग, समाजसेवी सुरेन्द्र लोहिया, रोहित गोयल दिल्ली, एडवोकेट देव पाराशर, रामअवतार शर्मा, राजेश मुखी, हरीश कोच, दीपक गुप्ता, मुन्नू पहलवान, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments