Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मक्का व उड़द बीजने पर किसान को 7 हजार रुपए की आर्थिक मदद

हरियाणा सरकार ने फसल विविधिकरण स्कीम के अंतर्गत मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम को लागू किया है, जिसमें किसानों को मक्का, बाजरा, कपास व दलहन की फसल बीजने पर 7 हजार रुपए प्रति एकड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी। अम्बाला के घटते जल स्तर को देखते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों को धान कि फसल कि जगह मक्का एवं उड़द की फसल बीजने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि जो किसान अपने खेतों में धान कि जगह मक्का या उड़द की फसल की बिजाई इस खरीफ सीजन में करेगा उन किसानों को सरकार 7 हजार रुपए प्रति एकड़ फसल बिजाई के बाद व फसल का भौतिक निरीक्षण करने उपरांत उपरोक्त वर्णित प्रोत्साहन राशि किसानों के खाते में भेजेगी। इस बारे में किसानों को विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके साथ ही किसानों को अपनी फर्द भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को अपने स्तर पर ही मक्का एवं उड़द का बीज खरीद कर बिजाई करनी होगी। इसके साथ ही किसान को अपने मक्का एवं उड़द की फसल का फसल बीमा करवाना अनिवार्य होगा। किसानों को अन्य कृषि सामग्री जैसे कि खाद, खरपतवार नाशक व कीटनाशक अपने स्तर पर ही खरीदकर उपयोग करने होंगे। पंजीकृत किसानों को फसल की कृषि विभाग व हल्का पटवारी द्वारा तस्दीक करवाने के उपरांत ही प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/ambala/news/7-thousand-rupees-financial-assistance-to-farmers-on-planting-maize-and-urad-127308190.html

Post a Comment

0 Comments