Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

झज्जर की तनीषा इंग्लैंड में कर रही कोरोना के प्रति लाेगाें काे जागरूक

छारा चुंगी निवासी मोतीराम की मात्र 6 वर्ष की पोती तनीषा इंग्लैंड में अपने पिता जसवंत चौहान एवं मां स्मृति के साथ है। वर्तमान समय में तमाम दुनिया के लोग कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में चौहान परिवार की यह होनहार बेटी यू-ट्यूब चैनल से लोगों को कोरोना संक्रमण पर जागरूक कर रही है। वह इसके माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बता रही है। डेमो से मास्क, सेनिटाइजर और ग्लव्स आदि के प्रयोग के बारे में समझाती है।
अपने यू-ट्यूब पर बनाई गई वीडियोज को अपने मित्रों को भेज रही है। ताकि उसके स्कूली दोस्त व परिचित करोना संक्रमण के प्रति सचेत रहें। छोटे बच्ची की इस जागरूकता भरे अंदाज पर हर वीडियो देखने वाला हैरान है। इंग्लैंड में तैयार किए गए इस वीडियो की चर्चा अब झज्जर शहर में भी बनी हुई है। तनीषा के दादा मोतीराम व दादी चमेली देवी ने बताया कि वह वीडियो कॉलिंग से अपने दोस्तों के साथ जुड़ रहती है। स्कूल के होम वर्क को भी मेल पर सबमिट करती है। भाई बहनों के साथ टीवी देखने व कंप्यूटर पर गेम्स अब दिनचर्या में शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
झज्जर में बैठकर देखते तनीषा के दादा दादी।
अपने घर में चैनल बनाकर जागरूक कर रही है तनीषा।


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/rohtak/bahadurgarh/news/jhanjars-tanisha-will-bring-awareness-to-corona-doing-in-england-127306452.html

Post a Comment

0 Comments