डीसी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे रेलवे ट्रैक से दूर रहें और उसका उपयोग चलने या किसी भी अन्य गतिविधि के लिए ना करें। यह जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने जिला के संबंधित क्षेत्र में रेलवे विभाग व सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि रेलवे लाइन के पास कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए लोगों को जागरूक करें। उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ यात्री गाडिय़ों का परिचालन बंद है। लेकिन माल गाडिय़ा, कोविड-19 पार्सल स्पेशल व श्रमिक स्पेशल यात्रियों का परिचालन नियमित रूप से जारी है। नागरिक रेल की पटरी पर ना तो चलें और ना ही उस पर बैठें या विश्राम करें।
उपायुक्त बताया कि कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिससे रेलवे ट्रैक रेल गाडिय़ों को भी बंद कर दिया गया था। रेल गाडिय़ों के बंद होने के कारण लोगों ने रेलवे ट्रैक पर व रेलवे ट्रैक के साथ-साथ आना जाना व घूमना शुरू कर दिया। इसी कारण देश में कई स्थानों पर बड़े हादसे हुए और मानवीय क्षति भी हुई। ऐसे में सभी लोगों से अपील है कि वह रेलवे ट्रैक को पार न करें और उसके
आसपास ना घूमें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/do-not-walk-or-sit-on-railway-tracks-to-avoid-accident-dc-127309811.html
0 Comments