जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. सुदेश जाटियान ने कहा कि इम्युनिटी बूस्टर के लिए विभाग की तरफ से औषधी वितरित की जा रही है। अभियान में आयुर्वेद विभाग द्वारा डीसी धीरेन्द्र खड़गटा, एडीसी वीना हुड्डा, सीटीएम सतबीर कुंडू, पुलिस प्रशासन को इम्युनिटी बूस्टर डॉज किट प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा लगभग 6500 औषधी किट वितरित की जा चुकी है। डीसी धीरेन्द्र खडगटा ने कोरोना महामारी के चलते आयुष विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं प्रयासों की काफी सराहना की है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विभाग द्वारा गठित की गई टीम सदस्यों में डाॅ. अमृत लाल, डाॅ. कुलवंत सिंह, डाॅ. कुमार आनन्द, डाॅ. पूजा द्वारा भी जीआरपी थाना, जिला परिषद व जिला रेडक्राॅस के अधिकारियों व कर्मचारियों को इम्युनिटी बूस्टर डॉज प्रदान की गई। कोरोना महामारी से बचाव एवं उपायों बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/ambala/kurukshetra/news/boosters-give-immunity-to-officers-including-dc-and-adc-127283902.html
0 टिप्पणियाँ