Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आज से कई एरिया की बिजली रहेगी बाधित

एसई योगराज ने बताया कि 66 केवी सब स्टेशन पर कार्य होने के कारण 9 से 11 मई तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि 11 केवी छोटी लाइन अर्बन, 11 केवी फव्वारा चौक अर्बन, 11 केवी सरनी चौक अर्बन, 11 केवी रादौर रोड अर्बन, 11 केवी एसडीपी अर्बन, 11 केवी पेपर मिल इंडस्ट्रीज, 11 केवी स्टार्च मिल इंडस्ट्रीज, 11 केवी ओरिएंटल इंडस्ट्रीज, 11 केवी इंडस्ट्री एस्टेट इंडस्ट्रीज और 66 केवी सब स्टेशन चंादपुर से चलने वाले 11 केवी चांदपुर अर्बन, 11 केवी स्वास्तिका अर्बन, 11 केवी जिंदल अर्बन, 11 केवी राधाकृष्ण इंडस्ट्रीज, 11 केवी मोदी मिल इंडस्ट्रीज, 11 केवी पोली प्लास्टिक इंडस्ट्रीज, 11 केवी त्रिवेणी इंडस्ट्रीज, 11 केवी जमुना आल्टो इंडस्ट्रीज और 11 केवी इंडस्ट्रीयल एरिया इंडस्ट्रीज तथा 66 केवी सबस्टेशन गोबिंद पुरी से चलने वाले 11 केवी शिवपुरी अर्बन व 11 केवी चोपड़ा गार्डन अर्बन की सप्लाई 9 व 11 मई को प्रात: 6 से दोपहर 12 बजे तक व 10 को 9 बजे से सायं 5 बजे तक 66केवी लाइन की तारें बदलने की वजह से बंद रहेगी।
10 से पांच बजे तक नहीं आएगी बिजली | याेगराज बताया कि 66 केवी रादौर से चलने वाले 11 केवी एसटीपी अर्बन, 11केवी मंधार एपी, 11केवी खुर्द बन एपी, 11 केवी खादर एपी, 11 केवी मेहरा एपी और 11 केवी चंद्रपुर इंडस्ट्रीज फीडरों की विद्युत सप्लाई 9 मई को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक मरम्मत की वजह से बंद रहेगी।

यहां दस दिन रहेगी बाधित
66 केवी गोबिंदपुरा से 66 केवी पेपर मिल लाइन का कंडक्टर बदलने का कार्य 9 मई से 19 मई तक किया जाना है, जिसके चलते 66केवी सब स्टेशन पेपर मिल व 66 केवी सब स्टेशन चांदपुर से चलने वाले 11 केवी फीडर की सप्लाई बाधित रहेगी। गुड़ मंडी, अनाज मंडी, इंडस्ट्रियल एरिया, विजय काॅलोनी, चांदपर, जसवंत काॅलोनी, लाजपत नगर, हरी नगर, लेबर काॅलोनी, गांधी नगर, कुलदीप नगर, कृष्णा नगर, इंदिरा गार्डन, फ्रेंडस काॅलोनी, लक्ष्मी गार्डन, हरबंसपुरा, मिश्रा काॅलोनी, संत नगर, छोटी लाइन पंजाबी मोहल्ला, देवी मंदिर गली, खेड़ा मोहल्ला, न्यू मार्केंट, सुभाष गली, रैस्ट हाउस रोड, यमुना गली, खेड़ा मोहल्ला, न्यू मार्केट, सुभाष गली, रेस्ट हाउस रोड, यमुना गली, रादौर रोड, पुरानी सब्जी मंडी, चूना भट्ट एरिया, सोंधी मोहल्ला, बलवंतराय काॅलोनी, अशोका काॅलोनी, दशमेश काॅलोनी, न्यू हमीदा कालोनी, वर्कशाप रोड, रेलवे स्टेशन मेन रोड, गीता भवन मार्केट, जोगेंद्र व आनंद मार्केट, विश्वकर्मा मोहल्ला, भाटिया मोहल्ला, जेपी अस्पताल व 11 एसटीपी फीडर की 9 मई को प्रात: 6 से दोपहर 12 बजे तक, 10 मई को प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक। 11 मई से 19 मई तक प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/ambala/yamunanagar/news/electricity-will-be-disrupted-in-many-areas-from-today-127283960.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ