Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

नहरी पाइप लाइन में गड़बड़ी के आरोप, किसानों ने रुकवाया काम

भूना रोड पर सिंचाई विभाग द्वारा पाइप लाइन सही तरीके से न बिछाने को लेकर शनिवार को किसानों ने निर्माण कार्य बंद करवा दिया। खफा किसानों ने नारेबाजी कर रोष जताया।
किसानों की मांग है कि विभाग पाइप लाइन बिछाए जाने व गुणवत्ता की जांच करवाई जाए। किसान जयपाल सिंह, गुरचरण सिंह, अमर सिंह, गुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, माधो सिंह, अमर सिंह, जसबीर सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा रतिया मुख्य ब्रांच नहर से टोहाना रोड कैची डेढ़ फुट चौड़ी पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पाइप लाइन तीन हजार फुट लंबी बिछाई जानी है।
किसानों ने बताया कि पहले नहरी खाल था। अब उसी जगह पर पाइप लाइन बिछाई जानी है। इससे करीब 100 एकड़ जमीन को नहरी पानी मिलेगा। उनका कहना है कि नहरी खाल 11 फुट का था, अब उसी जगह पर पाइप बिछाने के लिए मंजूरी मिली। आरोप है कि पाइप लाइन आड़ी टेड़ी बिछाई गई है। पाइप की क्वालिटी भी हलकी है। कई जगह अभी से जोड़ खुल गए है। इससे लीकेज की समस्या बढ़ेगी साथ ही रास्ते से वाहन गुजरने के दौरान पाइप टूट जाएगी। किसानों ने विरोध स्वरुप काम बंद करवा दिया। उनका कहना है कि पुरानी पाइप लाइन को उखाड़ की सीधी बिछाई जाए। समस्या का समाधान नहीं होता तब तक काम नहीं करने देगें।

काेई समस्या है ताे ठीक कर देंगे- ठेकेदार
^काम ठीक ढंग से हो रहा है। किसानों की कोई समस्या है तो वे इसका समाधान कर देंगे। फिलहाल हमने फिर काम शुरु कर दिया है।'' - कुलदीप सिंह, ठेकेदार

^मौके पर जाकर निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। किसानों से उनकी समस्या पूछी जाएगी। कोई गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई भी होगी।''- बलराज, एसडीओ, सिंचाई विभाग।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Charges of disturbance in canal pipeline, farmers stop work


source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/charges-of-disturbance-in-canal-pipeline-farmers-stop-work-127309850.html

Post a Comment

0 Comments