रतिया चुंगी पर बीती रात को स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित ट्रक बिजली के पोल को तोड़ते हुए तीन दुकानों में जा घुसा। इस हादसे में तीनों दुकानों में भारी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार इंदौर से मेडिकल का सामान लेकर आया एक ट्रक रात को रतिया चुंगी रोड पर एसबीआई बैंक के पास रतिया की ओर जा रहा था। थोड़ी दूर जाते ही ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क के बीचोंबीच लगे बिजली के पोल को तोड़ते हुए रतिया चुंगी पर तीन दुकानों में जा घुसा। ट्रक की वजह से श्री राम इलेक्ट्रॉनिक्स की दीवार, शट्टर, शीशे का गेट, इन्वर्टर, बैटरी व टीवी तथा कूलर को भारी क्षति पहुंची। दुकान मालिक के अनुसार, उसका 75 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही दीपक चायवाले की दुकान का शेड व अन्य सामान टूट गया और उसे करीब 25 हजार का नुकसान हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/haryana/hisar/fatehabad/news/truck-entered-3-shops-due-to-failure-of-steering-at-ratia-chungi-127309860.html
0 Comments