Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

भिवानी न्यूज ब्यूरो ।।बढ़ती गर्मी को देखते हुए श्री अग्रवाल महिला मण्डल ने बांटे मटके लोगों को फ्रीज का पानी न पीने का दिया संदेश



हरियाणा केसरी TV भिवानी, 8 मई। 
श्री अग्रवाल महिला मण्डल ट्रस्ट ने स्वदेशी अपनाओ के तहत मण्डल अध्यक्ष सीमा बंसल के नेतृत्व में 46 जरूरतमंद घरों में मिट्टी के मटके वितरित किए और लोगों को फ्रीज का पानी न पीने का संदेश दिया। मण्डल अध्यक्ष सीमा बंसल ने बताया कि लोकडाउन के दौरान जिन परिवारों को गोद लिया हुआ है उन्हें मटके वितरित किए गए हैं ताकि बढ़ती हुई गर्मी में पीने के पानी की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्य के लिए मटके का पानी बेहतरीन है फ्रीज के पानी से अनेक प्रकार की बिमारियां पैदा होती हैं। उन्होंने बताया कि आज कोरोना संक्रमण का प्रकोप पूरी दूनीया में फैला हुआ है इससे बचने के लिए हमें फ्रीज के पानी का प्रयोग नहीं करना मटके का पानी पीना होगा। मटके के पानी से हमार स्वास्थ्य तो सही रहता ही है वहीं दुसरी तरफ मटका खरीदने से प्रजापत समाज के उन लोगों को भी आमदनी होती है जो मटका तैयार करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ