Ticker

6/recent/ticker-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

छात्रों का अगली कक्षा में प्रमोट करने पर इनसो ने सीबीएलयू प्रशासन का जताया आभार: मनदीप सुई

छात्र नेता मनदीप सुई 

इनसो के संघर्ष की हुई जीत छात्रों को आगे बढऩे का मिला अवसर
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय ने छात्रों के  हित में पहले व द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का जो फैसला लिया है वह एक सराहनी कदम है। इससे छात्रों की पढ़ाई बधीत नहीं होगी और वहीं उनका समय भी बचेगा। सीबीएलयू प्रशासन का आभार जताते हुए छात्र नेता मंदीप
सुई ने सीबीएलयू के उपकुलपति प्रो. डा. आरके मित्तल का आभार जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए सराहनीय कदम उठाया है। मंदीप सुई ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण छात्रों की बाधित हो रही पढ़ाई के कारण इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले
उपकुलपति को इनसो के पदाधिकारियों व छात्रों ने मांग पत्र सौंपा था। उनकी मांग को समय रहते हुए पूरा किया गया जिससे छात्रों में भारी उत्साह है।
इस अवसर पर मनोज खानक, विनित चौधरी, पारूल सांगवान, संदीप दिनोदिया, राहुल, रोहित बागड़ी, बिट्टू हुड्डा, साहिल शर्मा, सौरभ बामला, अजय,विक्की अरोड़ा समेत अनेक छात्र मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments