भिवानी हरियाणा : आज राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय युवा अध्य्क्ष विशाल जालन्धरा के जन्मदिवस पर पार्टी के युवां कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी के युवा पदाधिकारीयो ने मास्क व सनेटाइजर व बिस्किट बाँट कर मनाया जन्मदिन । पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने मास्क व सेनेटाइजर बाँट कर लोगो से मास्क पहनने व सोशल दूरी बनाये रखने की अपील की । इस अवसर पर राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विशाल जालन्धरा ने सभी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी । और जिन्होंने भी जन्मदिन की बधाइयाँ दी है उन सभी का धन्यवाद किया व लोगो से अपील की सभी लोग मास्क पहन कर ही बाहर निकले व कोविड-19 गाइडलाइन्स की पालना करे । इस अवसर पर पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल जालन्धरा ,राष्ट्रीय युवा महासचिव हिमांशु ,राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश कुमार,जिला अध्यक्ष प्रणव,अशोक कुमार ,लक्ष्य जालन्धरा,लकी हरियाणा,अनुभव बंसल,दीपक कुमार,सूरज प्रजापति,बूगी प्रधान,रोहित शर्मा,शेखर सिंहमार आदि मौजूद रहे | #Vishaljalandhara #Rashtrawadi_Parivartan_Party
0 टिप्पणियाँ