खबर हरियाणा के भिवानी जिले से है बता दे कि आजकल भिवानी में नगर परिषद में हुए घोटाले की चर्चा जनजन तक है पहुंच गई है इस कड़ी में राष्ट्रवादी परिर्वतन पार्टी के युवा नेता विशाल जालंधरा ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है उन्होंने कहा की नगर परिषद का ये घोटाला 2-3 करोड़ का ना हो करके कम से कम 100 करोड़ का घोटाला है इसकी सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाई जानी चाहिए जिन्होंने भी भिवानी की जनता की खून पसीने की कमाई को इस तरह घोटाले करके लूटा है उनको बक्शा नही जाना चाहिए उनको कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए । विशाल जालंधरा ने कहा की प्रदेश की बीजेपी सरकार बड़े बड़े दावे करती है की उनकी सरकार में कोई घोटाले नही हुए जब की सच बात ये है की हरियाणा के किसी भी नगर परिषद या नगर निगम की जांच अच्छे तरीके से की जाए तो कई घोटाले जनता के सामने उजागर होंगे । भिवानी में तो नगर परिषद चेयरमैन भी सता पार्टी से ही था फिर भी घोटाले पे घोटाले होते रहे और जनता का पैसा मिल बांटकर लूटा गया । इस मामले को लेकर राष्ट्रवादी परिर्वतन पार्टी द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के नाम एक पत्र भेजा जाएगा जिसमें इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी और जो भी इस घोटाले में दोषी होंगे उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की जाएगी । वही इस पर कहा की भिवानी में जो झीलों का सौंदर्यीकरण के लिए पैसा आया था वो भी सार्थक रूप से नही लगा इसकी भी जांच अच्छे तरीके से की जानी चाहिए। इसके लिए राष्ट्रवादी परिर्वतन पार्टी की टीम जल्द से जल्द भिवानी उपायुक्त को मिलकर ज्ञापन सौपेगी । और कहा की जो बीजेपी या कांग्रेस या अन्य किसी पार्टी के चेयरमैन टिकट के दावेदार भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है ये भिवानी शहर के लिए शर्म की बात है जो चेयरमैन के दावेदारी के लिए डींगे हाकते थे वो आज मौन धारण करके चुप बैठे है व जो विपक्ष है वो कुंभकर्ण की नींद सो रहा है राष्ट्रवादी परिर्वतन पार्टी इस मुद्दे को बड़े जोर शोर से उठाएगी व भिवानी की जनता का भी हक बनता है की इन मुद्दों पर उन लोगो का साथ दिया जाए जो घोटाले करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है । #Bhiwani #भिवानी #Vishaljalandhara #Rashtrawadi_Parivartan_party
0 Comments