कराटे खेल को भी दी जाए दूसरे जैसी सुविधाएं : विशाल जालंधरा
अगर कराटे के खिलाड़ियों को दूसरे खेलों की तरह सरकारी सुविधा दी जाए तो पूरे देश मे हरियाणा का बजेगा डंका : विशाल जालंधरा
आज दिनांक 7 मई को बैंगलोर से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर लोटे मोहन वर्मा का स्वागत राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विशाल जालंधरा ने किया । मोहन वर्मा ने -55 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है इस अवसर पर विशाल जालंधरा ने परिजनों व कोच का मुंह मीठा करवा कर जीत की बधाई दी । विशाल जालंधरा ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर कराटे खेल को भी दूसरे सरकारी खेलो की तरह सरकार सुविधा दे तो हरियाणा के खिलाड़ी पूरे देश मे डंका बजा देंगे । राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी सरकार से मांग करती है कि कराटे खेल के खिलाड़ियों को भी दूसरे खेलों की तरह मैट ,खेल का मैदान , व सरकारी सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि कराटे के खिलाड़ी भी अपनी प्रैक्टिस अच्छे से कर सकें । भिवानी कराटे अकादमी के चार बच्चों का सेलेक्शन अक्टूबर में होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में हुआ है सभी खिलाड़ियों को बधाई व आशा करते है ये सभी खिलाड़ी आने वाले गेम्स में अपनी अच्छी परफॉर्मेंस देंगे व जिले व प्रदेश का नाम ऐसे ही रोशन करते रहेंगे ।
0 Comments